Home जिले के समाचार प्रदेश और परिवार की आग में घी डाल गए इनेलो के युवा सांसद दुष्यंत चौटाला…..

प्रदेश और परिवार की आग में घी डाल गए इनेलो के युवा सांसद दुष्यंत चौटाला…..

0
प्रदेश और परिवार की आग में घी डाल गए इनेलो के युवा सांसद दुष्यंत चौटाला…..

*हडताली रोडवेज कर्मचारियों को दी सलाह, सरकार को जगाना है तो बसों को सडकों पर लाकर खडा करो ……
*अपने समर्थकों से बोले दुष्‍यंत …नारे लगाना अनुशासन तोडना है तो साथियों लगाए नारे….
यमुनानगर। इनेलो के युवा सांसद दुष्यंत चौटाला रोडवेज कर्मचारियों की हडताल से जूझ रही प्रदेश सरकार की मुसीबतें बढाने वाला बयान दे गए। साथ ही उन्‍होंने चाैटाला परिवार की रार को लेकर वर्करों की नब्‍ज भी टटोली।
युवा कार्यकर्ता से मिलने यमुनानगर के कर्ण रिसोर्ट पहुंचे दुष्‍यंत चौटाला ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की बात नहीं सुन रही है और हरियाणावासी तंग हो रहे है क्योकि सड़को पर पहिया नहीं दौड़ रहा है । मै रोडवेज यूनियन का साथ भी देता हु और उनसे आग्रह भी करता हु कि अलग -अलग जगह बैठकर जो धरने दे रहे हो उससे सरकार को मौका मिल रहा है आप सब को कमजोर करने का , मैं तो एक बात कहता हु कि आप सब एक जगह पर आ कर धरना दो। आपके पास तो सरकार को जगाने का सबसे बड़ा हथियार है कि आप अपनी बसों को सड़को पर ला कर खड़ा करे ,जिससे इस को पता चले की आप की ताकत क्या है । इनेलो की ओर से अनुशासनहीनता पर मिले नोटिस के बारे में उन्‍होने अप्रत्‍यक्ष रूप से कहा कि यदि नारे लगाना अनुशासन तोडना है तो ये नारे बार बार लगेंगे। कार्यक्रम में बडी संख्‍या में युवा कार्यकर्ताओं के आने से गदगद दुष्‍यंत ने कार्यकर्ताओं से अपने पडदादा, दादा और पिताजी के समर्थन में नारे तो लगाए लेकिन चाचा अभय चौटाला जिंदाबाद के नारे लगाने से गुरेज किया। सुनिए क्‍या बोले दुष्‍य्रंत चौटाला….