Chitta Mandir, Yamunanagar

Chitta-Mandir-Oldest-Hanuman-Mandir-in-Yamunanagar-Geeta-700-Sanskrit-Shalokas-Yamunanagar-Places-in-Yamunanagar-to-Visit-Haryana-Tourisamचिट्टा मंदिर (हनुमान मंदिर) : यमुनानगर में यमुना नदी के किनारे स्थित श्री चिट्टा हनुमान मंदिर पुरातन एवं ऐतिहासिक है। उपस्थित लोगों के अनुसार यह 125वर्षों से भी अधिक पुराना है। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गोपाल गिरी जी ने बताया कि मंदिर में हर मंगलवार को हनुमान जी की विशेष आरती का आयोजन होता है जिसमें जिला के अतिरिक्त अन्य जगहों से भी लोग यहां दर्शन करने आते हैं। यहां वार्षिक कार्यक्रम होता है जिसमें कई राज्यों से साधु समाज और श्रद्धालु आते हैं, इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। चिट्टा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को हिंदी संस्कृत भाषा में लिखे गीता के 700 श्लोक एक भवन में दीवार पर चारों ओर दीवार पर पढ़ने को मिलते हैं। ज्ञानानंद महाराज के अनुसार आज के समय में हर व्यक्ति को गीता के संदेशों को जानने की जरूरत है। मंदिर समिति का यह अच्छा प्रयास है। इसके माध्यम से मंदिर में आने वाले श्रद्धालु गीता के संदेशों को पढ़ सकेंगे।

Chitta Hanuman Mandir Yamunanagar
श्री चिट्टा हनुमान मंदिर यमुनानगर में वार्षिक कार्यकम का आयोजन, दुसरे राज्यों से भी आये साधु-संत