Home Bilaspur, Yamunanagar, Haryana

Bilaspur, Yamunanagar, Haryana

बिलासपुर हरियाणा राज्‍य के यमुनानगर जिले में एक पुराना दार्शनिक शहर है। ऐसी मान्‍यता है कि यहां वेद व्यास ऋषि का आश्रम था और उन्‍होंने यहीं पर ही महाभारत की रचना की थी। एक समय में इस स्‍थान को व्यास पुरी भी कहा जाता था लेकिन अब नाम बदलते बदलते बिलासपुर हो गया है। यहीं से ही सरस्वती नदी हिमालय से निकलकर मैदानों में प्रवेश करती थी। अब इस विलुप्‍त हो चुकी नदी पर गहन शोध हो चुके हैं और सरकार इस बारे प्रयासरत है कि इस सतयुगी सरस्‍वती नदी को दोबारा धरातल पर लागया जाए।
आदि बद्री : शिवालिक पर्वतमाला में यह स्थाकन है, जहां से सरस्वती नदी का उद्गम स्थल माना जाता है। यमुनानगर बस स्‍‍‍टैंड से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है। जिसका रास्ता बिलासपुर-कपालमोचन से होते हुए रणजीतपुर गांव से होते हुए जाता है। यहीं पर ही श्री आदिबद्री नारायण एवं श्री केदारनाथ मंदिर हैं। यहां पर प्राचीन काल में भगवान शिव ने तपस्या की थी। इसके अलावा शिवालिक पर्वतमाला की ऊंची चोटी पर लगभग 2000 फीट की ऊंचाई पर माता मंत्रा देवी का मंदिर बना हुआ है। जहां हर वर्ष मेला लगता है और दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शनों को आते हैं।
कपाल मोचन : यमुनानगर से लगभग 20 किलोमीटर दूर बिलासपुर में कपालमोचन तीर्थ स्थल का अपना ही महत्व है। इसीलिए वेदों में वर्णित भी है कि सारे तीर्थ बार-बार कपालमोचन एक बार। यहां द्वापर, त्रेता कलयुग का इतिहास सिमटा है। शास्त्रों के अनुसार यहां श्रीराम, श्रीकृष्ण, पांडव कौरव भी पितरों की शांति के लिए आए। कुरुक्षेत्र युद्ध के बाद श्रीकृष्ण अर्जुन ने यहां शस्त्र धोकर पितरों की शांति के लिए पूजा अर्चना की। महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थ राज कपाल मोचन में हर साल कार्तिक पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) पर ऐतिहासिक अंतरराज्यीय मेला लगता है और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। यह भारत के पवित्र स्थलों में से एक है। श्री कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां के तीनों पवित्र सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुण्ड सरोवर में क्रमवार स्नान करने के लिए आते हैं। वहीं राजा अकबर के भी यहां आने के साक्ष्य मिलते हैं। बाबा दुधाधारी की मजार भी लोगों की आस्था का केंद्र मानी जाती है।
कपालमोचन तीर्थ में ही सबसे अधिक मान्यता सिख धर्म के श्रद्धालुओं की है। यहां पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी और दसवीं पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के दो गुरुद्वारे हैं। श्री गुरु नानक देव जी ने अपना जन्मदिन यहां ठहर कर मनाया था। जबकि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने दस्तारबंदी की प्रथा यहीं से शुरू की थी। भंगानी का युद्ध जीत कर वापसी के दौरान गुरु साहिब यहां 52 दिन तक रुके और सिख समुदाय के लोगों को दस्तार का हुकम दिया।
श्री कपाल मोचन मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें, ऐसे यहां पर इंतजाम और प्रयास होते हैं। मेले में सफाई व्यवस्था, दवाईयों के प्रबन्ध, अस्थाई शौचालयों, पेयजल के प्रबन्ध, सड़कों की मरम्मत, बिजली का प्रबन्ध, खाद्य सामग्री, दूध की आपूर्ति, बैरिकेटिंग, पुलिस प्रबन्ध व अन्य प्रबन्ध देखने वाले होते हैं। बिलासपुर का पिन कोड 135102 है।
********************************
#YamunanagarHulchul, #यमनानगर_हलचल