Home Kaleshwar Mahadev Math, Kalesar

Kaleshwar Mahadev Math, Kalesar

Kaleshwar-Mahadev-Math-Kalesar-Mandir-Places-in-Yamunanagar-to-Visit-Haryana-Tourisamकालेश्वर महादेव मठ : यमुनानगर से 45 किलोमीटर की दूरी पर शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में यमुना नदी किनारे जगाधरी-पांवटा नेशनल हाईवे पर कलेसर में स्थित कालेश्वर महादेव मठ श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा व आस्था का केंद्र है। यह शिवालय शिव भक्तों की श्रद्धा का केंद्र है, मंदिर में अति प्राचीन शिवलिंग है, शिव भक्त बेल पत्र तथा पवित्र यमुना जल से जल अभिषेक कर शिव भोले को प्रसन्न करते हैं। खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्तियां भी कालेश्वर मठ के अति प्राचीन होने की गवाही देती हैं। मठ परिसर के बीच खड़ा वर्षों पुराना वट वृक्ष मंदिर की महता का जीता जागता प्रमाण है। मठ की पहचान धर्म निरपेक्ष के रूप में जाती की है इसी लिए विभिन्न धर्मों को मानने वाले कालेश्वर मठ में बड़ी श्रद्धा से शीश झुकाते हैं। खास बात यह भी है कि मठ की ओर से जड़ी बूटी से तैयार शिव अमृत अनेक रोगों में कारगर औषधि माना जाता है। कालेश्वर महादेव मठ का संचालन ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।