Home Shri Adibadri Narayan Mandir, Kathgarh, Bilaspur

Shri Adibadri Narayan Mandir, Kathgarh, Bilaspur

Adi-Badri-KapalMochan-Saraswati-Udgam-Adibadri-Narayan-Mandir-Kedarnath-Shiv-Mandir-Mata-Mantra-Devi-Mandir-Yamunanagar-Places-in-Yamunanagar-to-Visit-Haryana-Tourism
आदि बद्री धाम : शिवालिक पर्वतमाला में यह स्थान है, जहां से सरस्वती नदी का उद्गम स्थल माना जाता है।

श्री आदि बद्री धाम : शिवालिक पर्वतमाला में यह वह स्थान है, जिसे सरस्वती नदी का उद्गम स्थल माना जाता है। यमुनानगर बस स्‍‍‍टैंड से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है। जिसका रास्ता बिलासपुर-कपालमोचन से रणजीतपुर गांव से होते हुए जाता है। यहीं पर ही श्री आदिबद्री नारायण एवं श्री केदारनाथ मंदिर हैं। यहां पर प्राचीन काल में भगवान शिव ने तपस्या की थी। इसके अलावा शिवालिक पर्वतमाला की ऊंची चोटी पर लगभग 2000 फीट की ऊंचाई पर माता मंत्रा देवी का मंदिर बना हुआ है। जहां हर वर्ष मेला लगता है और दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शनों को आते हैं।