Home जिले के समाचार धान के खेत में पलटा ट्रक, खंभे टूटने से चार गांवों में गुल रही बिजली

धान के खेत में पलटा ट्रक, खंभे टूटने से चार गांवों में गुल रही बिजली

0
धान के खेत में पलटा  ट्रक, खंभे टूटने से चार गांवों में गुल रही बिजली
गांव भगवानगढ में सडक किनारे धान के खेतों में पलटा ट्रक। 
रादौर, 10 अगस्त ():गांव भगवानगढ के पास वीरवार की रात को एक खाली ट्रक अनियंत्रित होकर धान के खेत में पलट गया। ट्रक पलटने से चालक को मामुली चोटे आई। वहीं ट्रक की चपेट में आकर बिजली की लाईन के दो खंभे टूट गए। जिस कारण वीरवार की रात को गांव फतेहगढ, रापडी, कण्डरौली, राझेडी आदि गांवों में बिजली गुल रही ।शुक्रवार को बिजली कर्मचारी टॅूटी लाईन को ठीक करते नजर आए। पिछले 12 दिनों में गांव भगवानपुर व रापडी में तीन ट्रक अनियत्रित होकर धान के खेतों में पलट चुके है। जिससे प्रभावित किसानों को भी काफी नुक्सान हुआ। आए दिन रादौर-गुमथला सडक मार्ग पर ट्रक पलटने की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। गांव फतेहगढ निवासी सतीश कुमार, रामकुमार, राजेन्द्र, गुरनामसिंह आदि ने बताया कि रादौर से गुमथला तक का सडक मार्ग बेहद छोटा है। इस सडक मार्ग पर रातदिन रेत से लदे ओवरलोड ट्रक दौड रहे है। सडक मार्ग पर पिछले 12 दिनों में तीन ट्रक पलट चुके है। सरकार ओवरलोडिड वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। उनकी मांग है कि सरकार इस सडक मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजावी पर प्रतिबंध लगाकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाए।