Home जिले के समाचार राजनैतिक पार्टियों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि व कैंडल मार्च निकाला

राजनैतिक पार्टियों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि व कैंडल मार्च निकाला

0
राजनैतिक पार्टियों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि व कैंडल मार्च निकाला

सीएम विण्डो कमेटी के सदस्य ओम प्रकाश अरोड़ा ने कहा कि शहीदों के परिवार जनों का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी है
यमुनानगर। सरकार व सर्वसमाज शहीद परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े है व पाकिस्तान को इस कायरता पूर्ण आतंकी हमले का अंजाम भुगतना पड़ेगा यह शब्द हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल ने कहे। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने व शहीदों के सम्मान में छछरौली रैस्ट हाऊस से राजनैतिक पार्टियां, धार्मिक संस्थाओ, सामाजिक संगठनों व बहुत बड़ी संख्या में आमजनों ने कैंडल मार्च निकाला। छछरौली रैस्ट हाउस से विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल के नेतृत्व में कैंडल मार्च शुरू हुआ व बस स्टैंड, पुलिस स्टेशन, चौंक नम्बर 1 से होता हुआ चौक नम्बर 2 ,गनौली गेट बाजार, गैस एजेंसी, सरकारी विद्यालय रोड़ से होता हुआ छछरौली रैस्ट हाउस में वापिस पहुंच कर समाप्त हुआ। विधानसभा स्पीकर कंवरपाल ने शहीदो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज सारा हिन्दुस्तान आपसी मतभेद भुलाकर एक हो गया है, सभी लोगों के मन में बहुत आक्रोश भरा हुआ है, पाकिस्तान ने जो यह घिनौना कार्य किया है उसकी हिन्दुस्तान सहित पूरे विश्व में कड़ी निंदा हो रही है,कंवरपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सेना को हर तरह की छूट देने के फैसले को करोड़ों देशवासियों की भावनाओं के अनुरूप बताया,उन्होने कहा कि देश की सेवा करने के लिए सेना में भर्ती हुए वीर जवान धर्म, जात-पात के ऊपर उठ कर देश की रक्षा करते है तथा देश वासियों व देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद होते है, पूरा देश इन शहीदों की शाहादत के लिए नतमस्तक है। उन्होंने कहा कि अपने वीर सैनिकों की वजह से ही हम सुरक्षित है, इन वीर शहीद सैनिकों का नाम हम सब के मन में सदा के लिए अमर हो गया है।  अम्बाला लोकसभा सांसद रत्नलाल कटारिया ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वीर सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा यह समय आपसी मतभेद भुलाकर एक हो जाने का है, पूरा देश आज एक सुर में पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा है,विश्व के अधिकांश देशों का समर्थन भारत के साथ है, पाकिस्तान से भारत ने मोस्ट फेवरड नेशन का दर्जा समाप्त करके उसे दुनिया से अलग करने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। सीएम विण्डो कमेटी के सदस्य ओम प्रकाश अरोड़ा ने कहा कि शहीदों के परिवार जनों का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कैंडल मार्च में साथ चल रहे लोगों ने भारत के वीर शहीद अमर रहें, भारत माता की जय, वंदेमातरम्, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए, कैंडल मार्च में साथ चल रहे लोगों की आंखे नम थी, छछरौली में वीर सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च में जन सैलाब श्रद्घांजलि देने उमड़ पड़ा और लोगों ने पुष्पांजलि भेंट करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मनोज गुप्ता, कपिल मनीष गर्ग,जगदीश धीमान, अम्बाला सांसद रत्नलाल कटारिया ,ओम प्रकाश अरोड़ा,निशचल चौधरी, रमेश चाहड़ो,पवन शर्मा, मुकेश दमोपुरा ,शिव कुमार लेदी, अशोक गुर्जर बहादुरपुर, मुदित बंसल,कैलाशचंद शर्मा भंगेडा, मोहित गर्ग, राजेश गोयल,कांता गर्ग, रेखा धीमान, विदुषी राणा, मोनिका शर्मा ,सुनिता शर्मा, विशाल शर्मा, पवन विग, सुलेखचंद कश्यप, सचिन कुमार, राजकुमार ,कमल कोचर ,राम चरण, गौरव गोयल, गुलशन अरोड़ा,कुलदीप राणा, नैब गनौला ,शक्ति जैलदार, बादल सैनी,सुनील कुमार, योगेश अग्रवाल, पलक अग्रवाल, रामगोपाल, दिनेश, विशाल गोयल, सन्नी मलिक, मोनित गुर्जर, अनिल सैनी, राजकुमार अत्री ,राजेश भारद्वाज ,राजीव रिंकु, राजीव लाला, धर्मदास मट्टू,इंद्रजीत सिंह, राजबीर,विरेंद्र चौधरी, काला राम सहित बहुत बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहें।