मंत्री, विधायक, डीसी, एसपी सहित अन्य अधिकारी पंजाबी गीतों पर जम कर थिरके।
यमुनानगर। तेजली स्टेडियम में अंतर्रास्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में योग की धीर गंभीर मुद्राओ के साथ डांस का तड़का लगा तो सारा माहौल खुशनुमा हो गया। मंत्री, विधायक, डीसी, एसपी सहित अन्य अधिकारिओं ने पहले योग किया और फेर पंजाबी गीतों पर जम कर थिरके।
इस जिला स्तरीय समारोह का उद्घाटन हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दीप प्रज्जवलित कर के किया। परिवहन मंत्री के साथ ही रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, उपायुक्त गिरीश अरोड़ा व अतिरिक्त उपायुक्त केके भादू ने भी दीप ज्योति जलाई व पौधा रोपण भी किया। योग दिवस कार्यक्रम में जिला के लगभग 3000 से अधिक महिला, पुरूष और बच्चों ने योगाभ्यास किया। योग दिवस समारोह में पंतजलि योग समिति के जिला प्रभारी जय कुमार और महिला प्रभारी निशा गुलाटी व अन्य प्रशिक्षकों ने योग साधकों को खडे होकर, बैठकर और लेटकर किये जाने वाले योग के 20 से अधिक आसनों का अभ्यास करवाया।
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आज के आधुनिक युग में योग का महत्व और बढ़ गया है क्योकि बदलती जीवन शैली और खान-पान की आदतों के कारण लोगों खासकर युवाओं के जीवन में तनाव बढ़ रहा है। अति व्यस्तता, मन की व्यग्रता, अत्याधिक तनाव, प्रदूषण और भागम भाग से लोग कई तरह के विकारों का शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि योग शारीरिक, मानसिक, नैतिक और अध्यात्मिक रूप से स्वस्थ बनने का मूलमंत्र है। यह मन, आत्मा और शक्तियों का आत्मबोध कराने का कारगर रास्ता है।योग कलंा, विज्ञान और दर्शन का बेजोड़ संगम है तथा योग में समूची मानवता को एक-जुट करने की अद्धभुत शक्ति है। परिवहन मंत्री ने कहा कि आयुष विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्तर पर आयुष विंग स्थापित किए जा रहे है जिनमें योग विशेषज्ञों की नियुक्ति की जा रही है। श्री कृष्ण राजकीय आयुर्वेदिक महा विद्यालय कुरूक्षेत्र को आयुष विश्व विद्यालय का दर्जा दिया गया है व महेन्द्रगढ़ के पट्टी खेड़ा गांव में राजकीय आयुर्वेदिक कालेज स्थापित किया जा रहा है। जिला झज्जर के गावं देवरखाना में भारत सरकार के सहयोग से स्नातकोतर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा तथा अनुसंधान संस्थान स्थापित किया जा रहा है। इसी प्रकार पंचकूला में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान बनाया जाएगा।
इसके उपरांत आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में परिवहन मंत्री, विधायक, डीसी, एसपी सहित अन्य अधिकारिओं ने पंजाबी गीतों पर जम कर डांस किया। इस अवसर पर रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, उपायुक्त गिरीश अरोड़ा, पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया,एडीसी केके भादू, जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, नगराधीश सुमित सिहाग, कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया, नगरनिगम के सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिटटु, पार्षद संगीता सिंघल, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम विश्रोई, जगाधरी के तहसीलदार दर्शन कुमार, नायब तहसीलदार ओम प्रकाश, डीआईपीआरओ स्वर्ण सिंह जंजोटर, एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय, जिला बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द चौधरी, पंतजलि योग समिति के जिला प्रभारी जय कुमार, जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र पाल गुप्ता, आयुष विभाग के डा. ललित सैनी,डॉ. विनोद पुण्डीर, डॉ. रजनीश, डॉ. सुरेन्द्र पाल सिन्धु, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद चौधरी, जिला खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक सुरेन्द्र सिंह, पीओ सीडीआईडीएस सरिता चौहान, शिव लाल खुराना, निशा गुलाटी व सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बडी संख्या में जिला अधिकारी, कर्मचारी, आगंनवाडी कार्यकर्ता, स्कूलों के विद्यार्थी, पंतजलि योग पीठ के योग अभ्यासी व जिलावासी मौजूद रहे।