Yamunanagar Hulchul : Capacity of 17 transformers increased, 20 new installed, work on 9 in progress in Yamunanagar.
Yamunanagar, 15 March. यू.एच.बी.वी.एन. के मॉडल टाउन सब डिवीजन के उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। निगम ने 17 ट्रांसफार्मर की कैपेसिटी 100 के.वी.ए. से 200 के.वी.ए. की है। 20 नए ट्रांसफार्मर लगाए हैं, 9 पर काम चल रहा है।
बता दें वर्ष 2019 में मॉडल टाउन इलाका में बिजली के कटों ने लोगों को परेशान कर दिया था। इलाके में ट्रांसफार्मर ओवरलोड थे। सुबह, शाम और देर रात विभाग के पास शिकायतें आ रही थी। उपभोक्ता और विभाग दोनों ही परेशान हो चले थे। इस वर्ष की गर्मी में दिक्कत नहीं आएगी और कट नहीं लगेंगे। लोगों को बिजली की व्यवस्था सुचारू मिलेगी।
एस.डी.ओ. करण जांगड़ा ने बताया कि 17 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है। जिनमें सुंदर विहार कालिंदी कॉलोनी, गली नंबर 1 आजाद नगर, मॉडल कॉलोनी विनायक अस्पताल के नजदीक, धोबी घाट मॉडल टाउन, शहीद भगत सिंह पार्क, शक्ति नगर, पोस्ट ऑफिस, निफ्ड गोविंदपुरी रोड, डी.ए.वी. मार्केट, संतपुरा गुरुद्वारा के पास, हीरा मोटर्स जगाधरी रोड, सुधीर अस्पताल के पास, पार्कर पैलेस के पास एवं रिहल फोटोस्टेट के पास लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई है।
इसी तरह लाल द्वारा रोड कालिंदी कॉलोनी, न्यू मधु कॉलोनी, गधौली कॉलोनी, गली नंबर 3-4 आजाद नगर, शांति कॉलोनी, गली नंबर 5-6-7-8 आजाद नगर, राणा प्रताप पार्क के पास, रामपुरा कॉलोनी सरकारी स्कूल के पास, सब्जी चौक मॉडल टाउन, डाउन टाउन शोरूम मॉडल टाउन, गोविंदपुरी गांव, ड्यूक शोरूम मॉडल टाउन, जब्बी वाला गुरुद्वारा के पास, मेहता अल्ट्रासाउंड के पास, विनायक अस्पताल, सरोजनी कॉलोनी के पास, एफ ब्लॉक प्रोफेसर कॉलोनी, कृष्णा मंदिर मॉडल टाउन, सरिया वाला मॉडल टाउन, शक्ति नगर व सुभाष नगर में नए ट्रांसफर लगाए गए हैं।
इसी तरह अटक सोसायटी मॉडल टाउन अस्पताल के पास, तुल्लास फार्मेसी के पास, मालविका शोरूम मॉडल टाउन, दशहरा ग्राउंड के नजदीक, सरस्वती डिपार्टमेंटल स्टोर मॉडल टाउन, गोविंदपुरी रोड पर ट्रांसफार्मर लगाने का काम चल रहा है। जो अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा।
एस.डी.ओ. ने बताया कि वर्ष 2019 में उपभोक्ताओं को दिक्कत आई थी। खासकर प्रोफैसर कॉलोनी व आजाद नगर में तो उपभोक्ता परेशान रहे। इस बार की गर्मी में दिक्कत नहीं आने देंगें।
Please Bookmark Yamunanagar Hulchul Website Link.
Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog