Yamunanagar : जिला में अवैध शराब की तस्करी को लेकर पुलिस हई सख्त

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Yamunanagar Superintendent of Police, Kamaldeep Goyal,

#यमुनानगर_हलचल।  पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सोनीपत व पानीपत में जहरीली शराब से हाल में हुई मौतों के मद्देनजर जिला पुलिस अवैध शराब की तस्करी को लेकर सख्त  है। जिस संबंध में सभी प्रबंधक थाना इंचार्ज.अपराध यूनिट व इंचार्ज पुलिस चौकियों को अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णतया अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इसके अतिरिक्त उपरोक्त घटना ध्यान में रखते हुए सभी प्रबंधक थाना को अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली सभी फैक्ट्रियों की चेकिंग वा सर्वेक्षण हेतु थाना स्तर पर 3 पुलिस कर्मचारियों की एक टीम गठित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। यह टीमें जिला की सभी फैक्ट्रियों की चेकिंग कर यह सुनिश्चित करेंगी कि इन फैक्ट्रियों में किसी सामान का अवैध तरीके से निर्माण ना किया जा रहा हो अथवा किसी अवैध सामान विशेषकर अवैध शराब का निर्माण ना किया जा रहा हो।

जिला यमुनानगर में अवैध शराब की तस्करी के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक आबकारी अधिनियम के 12 मुकदमे दर्ज कर 188 बोतल अवैध देसी शराब, 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब वा 129  देसी शराब के पव्वे बरामद किए गए वा 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।थाना प्रताप नगर पुलिस ने आरोपी जसमेरा पुत्र अंतू राम वासी गांव तीमों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 बोतल अवैध देसी शराब  बरामद की, इसी प्रकार थाना बिलासपुर पुलिस ने आरोपी अमित कुमार पुत्र सुखराम वासी मछरौली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोतल अवैध देसी शराब,थाना फरकपुर पुलिस ने आरोपी सतीश कुमार पुत्र मलखान सिंह वासी नानक नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 बोतल देसी शराब, व अनिल कुमार पुत्र जसमेर वासी फूसगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोतल देसी शराब,थाना सदर यमुनानगर पुलिस द्वारा आरोपी दिलीप राणा पुत्र ओमपाल वासी खजूरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 पव्वे व् 12 बोतल  अवैध देसी शराब,थाना शहर जगाधरी पुलिस द्वारा आरोपी राहुल पुत्र अशोक कुमार वासी श्रीनगर कॉलोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 5 बोतल अवैध देसी शराब तथा 62 पव्वे अवैध देसी शराब, थाना सेक्टर-17 हुडा  पुलिस द्वारा आरोपी राजनाथ  पुत्र भूरा  को गिरफ्तार कर उसके 10 बोतल व 17 पव्वे अवैध देसी शराब,  थाना शहर यमुनानगर द्वारा आरोपी सूरज पुत्र दिनेश सिंह वासी खड्डा कॉलोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोतल अवैध देसी शराब,थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा आरोपी चंद्रमोहन पुत्र कन्हैयालाल वासी कुलदीप नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 बोतल अवैध देसी शराब,थाना रादौर पुलिस द्वारा आरोपी रणवीर सिंह पुत्र अमर सिंह वासी नगला सादा  को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 68 बोतल अवैध देसी शराब,थाना छ्छरौली पुलिस द्वारा आरोपी मदनलाल पुत्र नानक चंद वासी छछरौली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोतल अवैध देसी शराब, थाना साडोरा पुलिस द्वारा आरोपी गुलाब सिंह पुत्र सतपाल सिंह वासी यासीन माजरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 बोतल अवैध देसी शराब की बरामद की गई।यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। जिला पुलिस का उद्देश्य अवैध/जहरीली शराब से जिला में कोई अनहोनी घटित ना हो।

Previous articleYamunanagar : विधानसभा सत्र में कई महत्वपूर्ण बिलों को किया गया पास : कंवर पाल
Next articleNational : जे.के. में मुठभेड़ में कैप्टन समेत 4 जवान शहीद, 3 आतंकवादी ढेर