लॉकडाउन में तनाव से बचने के लिए खुद को रखें व्यस्त – आंचल
Yamunanagar Hulchul (Ravinder Punj) : लॉकडाउन के इस दौर में खुद को व्यस्त रखना बेहद जरूरी है। कहीं ऐसा न हो घर के एक कमरे में बंद रहकर तनाव के शिकार हो जाएं। सोमवार को गायिका आंचल आहूजा ने अपने गीत को जारी करते हुए यह संदेश दिया कि लॉकडाउन में भी रहकर कुछ ऐसे सकारात्मक कार्य किए जा सकते हैं जिनके माध्यम से अपने आपको व्यस्त रखा जा सकता है।
उन्होंने आज यू.ट्यूब चैनल पर अपने गीत तू भी सताया जाएगा रिलीज किया। इससे पूर्व भी उनके कई गीत हरियाणवी व पंजाबी यू.ट्यूब पर रिलीज किए जा चुके हैं। उनका कहना था कि जिस भी व्यक्ति को जिस भी क्षेत्र में रूचि हो वह उसी क्षेत्र में घर में रहकर भी कुछ सकारात्मक काम करके समाज को एक ऐसा संदेश दे सकता है जिससे अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकें।
उन्होंने बताया कि तू भी सताया जाएगा नाम से जो उन्होंने गीत गाया है उसे 3 दिनों में ही तैयार किया गया है। खुद को व्यस्त रखने का यह एक माध्यम है। कोरोना के इस दौर में सबसे पहले नियमों का पालन करते हुए खुद की सुरक्षा करनी है तथा बाद में समाज को सुरक्षित रखने का काम करना है। जो भी कार्य किया जाए वह गाईडलाइन की पालना करके ही किया जाए।
Other Social Handles of Yamunanagar Hulchul : Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog