Yamunanagar District के शैंकी ने अमेरिका में जीती WWE Fight

yamunanagar shanky wins www fight, yamunanagar, yamunanagar hulchul, yamunanagar news, digital news, online news, web news portal,

Yamunanagar Hulchul : Shanky of Yamunanagar District wins WWE Fight in America

7 फुट 1 इंच की है लंबाई शैंकी की 

यमुनानगर हलचल। अमेरिका में आयोजित डब्ल्यू.डब्ल्यू.ई. फाईट में जिले के जगाधरी शहर के निवासी दिलशेर सिंह शैंकी की टीम ने जीत ली है। शैंकी की टीम में 4 पहलवान थे जिनमें एक फाईटर पंजाब का और 2 विदेशी थे। दोनों ओर 4-4 पहलवानों ने फाईट की जिसमें शैंकी की टीम ने 22 मिनट के अंतराल में ही अपने प्रतिद्वंद्धियों को रिंग से बाहर का काम किया और उन्हें विजयी घोषित किया गया। उनकी इस जीत के बाद ही शहर में जश्न का माहौल हुआ और शैंकी के घर में बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया।

yamunanagar shanky wins www fight, yamunanagar, yamunanagar hulchul, yamunanagar news, digital news, online news, web news portal,

द ग्रेट खली से ले चुके हैं प्रशिक्षण

उल्‍लेखनीय है कि जगाधरी का रहने वाला शैंकी डब्ल्यू.डब्ल्यू.ई. चैंपियन द ग्रेट खली से प्रशिक्षण भी ले चुके हैं और एक दिन ग्रेट खली ने भी शहर में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा था कि उनकी तरह ही शैंकी भी एक दिन देश का नाम रोशन करेगा।

शैंकी के पिता नरेद्र सिंह के अनुसार शैंकी पिछले 4 साल से डब्ल्यू.डब्ल्यू.ई. फाईट के लिए मेहनत कर रहा है। वर्ष 2019 में उनके बेटे का चयन इस फाईट के लिए हुआ था और इस गत वर्ष 6 जनवरी 2020 को शैंकी अमेरिका चला गया था और अभी तक वहीं पर फाईट का प्रशिक्षण ले रहा था। उसकी मेहनत पर लगता था कि गणतंत्र दिवस की रात को होने वाली इस फाइट में वह जरूर जीतेगा और उसने जीतकर देश के सपने को साकार किया।

7 फुट 1 इंच की लंबाई वाले शैंकी इससे पहले हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। भारत फिल्म में वह सलमान खान के साथ दिखाई दिए थे। डब्ल्यू.डब्ल्यू.ई. में चयन के बाद उन्होंने फिलहाल फिल्मों से हटाकर अपना ध्यान फाईट पर ही केंद्रित किया।

Yamunanagar : Great Khali कुरुक्षेत्र में खोलेंगे एकाडमी, दोबारा आएंगे Yamunanagar

.

Please follow below social handles tp get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

 

Previous articleYamunanagar : मंगलवार को Yamunanagar में 9 कोरोना मरीज हुए ठीक, 9 नए मामले
Next articleYamunanagar : शिकायत के बावजूद 1 महीना 25 दिन में भी ठीक नहीं हुआ ब्लाक सीवरेज