Saraswati Nagar : आपदाओं से बचने हेतु स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण

YAMUNANAGAR HULCHUL
सरस्वती नगर में आपदाओं से बचने के लिए लोगों एवं स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण

Saraswati Nagar Hulchul. जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है, तो उसका कोई समय निर्धारित नहीं होता, इसलिए आपदा कभी भी किसी भी समय आ सकती है और प्राकृतिक आपदा से बचने का एकमात्र उपाय है आपदा से बचाव। वर्तमान में जिला प्रशासन एवं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदाओं से बचने के लिए लोगों एवं स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण भी प्रदान कर रहा है।
जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन के अनुसंधान अधिकारी गुरकरण सिंह ने बताया कि 20 नवम्बर से 24 नवम्बर 2017 तक अग्रि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। गत दिवस लघु सचिवालय के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग यमुनानगर की आंगनवाडी वर्कस को आपदाओं से बचने के तरीके फायर स्टेशन अधिकारी प्रमोद कुमार दुग्गल ने बताए गए। श्री दुग्गल ने आंगनबाडी वर्कस को आग जैसी आपदा से बचने के लिए तरीकों बारे विस्तार से जानकारी दी और कहा कि यदि हमें आपदा से बचने के तरीकों के बारे जानकारी होगी तभी हम अपनी व दूसरे लोगों की जान बचा सकते हैं और कम से कम नुकसान होने देते हैं। उन्होंने प्रशिक्षार्णियों से अपील की कि वे प्रशिक्षण के उपरांत अन्य लोगों को भी आपदाओं से बचने के उपायों के बारे जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोगों को आपदाओं से बचने के उपायों के बारे जानकारी हो सके। आपदा प्रबंधन के अनुसंधान अधिकारी गुरकरण सिंह ने बताया कि दूसरे दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वती नगर में बच्चों को आपदाओं से बचाओं के तरीके बताए गए तथा आपदाओं से बचाव को लेकर रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि विद्यार्थी इस आपदा प्रशिक्षण का प्रयोग अपने दिनचर्या में अवश्य करें ताकि आपदा के समय जानमाल की सुरक्षा की जा सके। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वती नगर के प्रिंसीपल अजय सैनी ने आए हुए मुख्यातिथि एवं टे्रनर अधिकारियों का स्वागत किया। एनएसएफक्यू तथा एनएसएस के कोर्डिनेटर राकेश मेहता ने भी इस प्रशिक्षण शिविर में अपना अहम योगदान दिया।

आपदाओं से बचने के लिए लोगों एवं स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण

 

 

 

 

 

 

.

Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

Previous articleYamunanagar : पाकिस्तान के सिख धार्मिक स्थानों की यात्रा के हेतु सूचना
Next articleYamunanagar : जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव बारे चर्चा