Yamunanagar Hulchul. इतिहास हमें अपने अतीत के बारे में बताता। मुगलों और अंग्रेजों ने सैकड़ों साल भारत पर शासन किया। लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानी देकर इस देश को आजादी दिलवाई है। ऐसे शहीदों की जीवनगाथा के बारे में देश के हर नागरिक को जानना चाहिए। यह बात नेहरू स्मारक संग्रहालय दिल्ली द्वारा डीएवी कालेज फॉर गर्ल्स यमुनानगर में सरदार बल्लवभाई पटेल के जीवन पर आधारित प्रदर्षनी में राकेष कुषवाहा ने कही।
प्रदशनी का शुभारंभ कालेज की प्राचार्या डा. विभा गुप्ता, प्रदर्षनी के इंचार्ज राकेष कुषवाहा, कॉडिनेटर डा. मलकीत सिंह, और राकेष चौहान ने रिर्बन काटकर व दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रदर्षनी में सरदार पटेल के प्रारंभिक जीवन से लेकर ग्रह मंत्रालय संभालने तक के जीवन के विभिन्न पहुलुओं को दिखाया गया।