Yamunanagar Hulchul : In view of the visit of BJP state president Dhankar, the district police tightened security.
-
व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस कर्मी रात को भी तय ड्यूटी के मुताबिक रहेंगे मौजूद
Yamunanagar, 6 March. पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने प्रवक्ता चमकौर सिंह से माध्यम से बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के जगाधरी दौरे को देखते हुए जिला पुलिस यमुनानगर ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है। जिला में विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए गए हैं।
इनमें से बस अड्डा जगाधरी पर श्री कृष्णा स्टील इंडस्ट्री के पास 2 डी.एस.पी., 5 इंस्पेक्टर समेत करीब 100 कर्मी तैनात रहेंगे। अग्रसेन चौक पर 1 डी.एस.पी. व 2 इंस्पेक्टर समेत करीब 100 कर्मी तैनात रहेंगे। पूर्ण विहार धर्मकांटा के पास 1 डीएसपी व 2 इंस्पेक्टरों समेत 70 कर्मियों को तैनात किया गया है।
अग्रसेन चौक से कैत मंडी कलानौर रोड पर सुपर ट्रैक्टर एजेंसी के पास 1 डीएसपी व इंस्पेक्टर समेत 70 कर्मी तैनात रहेंगे। जगाधरी छछरौली मार्ग पर शाकुंभरी टिंबर के पास 1 डीएसपी व इंस्पेक्टर समेत करीब 100 कर्मी तैनात रहेंगे। फैशन सैलून के पास 1 डीएसपी व तीन इंस्पेक्टर समेत 100 कर्मी तैनात रहेंगे।
छोटे रास्तों व गलियों पर भी पुलिस का पहरा रहेगा, ताकि किसान किसी भी तरह से कार्यक्रम स्थल तक न पहुंच सके। छछरौली- जगाधरी रोड, अग्रसेन चौक के पास व कार्यक्रम स्थल तक अलग-अलग जगहों पर करीब 150 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही कलानौर झोटा रोड जगाधरी मार्ग पर आने वाले वाहनों को यमुनानगर से होते हुए जगाधरी भेजा जाएगा।
तिकोणी चौक से आने वाले ट्रेफिक को अग्रसेन चौक की ओर नहीं आने दिया जाएगा। महिला पुलिस की भी तैनाती की गई है। पुलिस कर्मी रात को भी तय ड्यूटी के मुताबिक मौजूद रहेंगे ताकि व्यवस्था में कोई बाधा न हो। बता दें एसपी स्वयं व्यवस्था को देख रहे हैं। शनिवार को वे कई जगह मौका करने निकले और पुलिस को दिशा निर्देश दिए।
.
Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog