Yamunanagar : 60 ग्राम स्मैक सहित एक काबू

yamunanagar police, yamunanagar, yamunanagar hulchul, yamunanagar, yamunanagar hulchul, #YamunanagarHulchul, #यमुनानगर_हलचल, #Yamunanagar, #यमुनानगर, Yamunanagar News, Yamunanagar City News, Yamunanagar News, Jagadhri, Web News Portal in Yamunanagar,

Yamunanagar Hulchul : One arrested with 60 grams of smack in Yamunanagar.

यमुनानगर हलचल। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार एंटी नारकोटिक् सेल की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत एंटी नारकोटिक् सेल की टीम ने नशीले पदार्थों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी से 60 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत सवा दो लाख बताई जा रही है।

इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कनाल रेस्ट हाउस के पास एक व्यक्ति नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्म सिंह, एएसआई राकेश, एएसआई सतनाम सिंह,अमरजीत, महिला मुख्य सिपाही सरस्वती की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 60 ग्राम स्मैक बरामद हुई ।

मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मुनीश देसवाल एसडीओ को बुलाया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान पुराना हमीदा निवासी उपेंद्र राय उर्फ़ बाबु पुत्र जोगिन्दर राय के नाम से हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा।  इंचार्ज ने बताया कि पकड़ी गई स्मेक की कीमत करीब सवा 2 लाख रुपए है।

Also Read : Preparations for Sealing 61 Shops on Workshop Road, Yamunanagar
.
Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

 

Previous articleYamunanagar : ओड़िशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल पहुंचे यमुनानगर, जताया दर्शन लाल जैन के निधन पर शोक
Next articleYamunanagar : गुरप्रीत कौर ने जीता मिस बसंत-2021 का खिताब