Yamunanagar Hulchul : Passport work is completely online – SP Yamunanagar
Yamunanagar, 8 April. एस.पी. कमलदीप गोयल के कार्यालय ने आमजन को जागरूक करने के लिए प्रेस नोट जारी किया है। इंडियन साईबर क्राइम कोर्डिनेशन सेन्टर गृह मंत्रालय के मुताबिक कई फर्जी वेबसाइट ऑनलाइन पासपोर्ट संबंधित सेवाओं हेतु पासपोर्ट परामर्श सेवाएं प्रदान करने के नाम पर लोगों को साथ ठगी कर रही हैं।
इस प्रकार की फर्जी वेबसाइटे आवेदकों से निजी जानकारियां एकत्रित करती है व ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर भारी फीस वसूलती है। इनमें से कुछ फर्जी वेबसाइट पासपोर्ट सम्बन्धित सेवाओं के लिए टॉप डोमेन नेम में पंजीकृत है।
ठगी करने का तरीका
- जब कोई आवेदनकर्ता इन फर्जी वेबसाइटों पर जाता है, तो ये फर्जी वेबसाइटें आधिकारिक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट की तरह की दिखती हैं।
- आवेदकों को ऑनलाइन फॉर्म में कई प्रकार की निजी जानकारियां, जो पासपोर्ट के लिए आवश्यक होती हैं, भरने के लिए कहा जाता है।
- ऑनलाइन फॉर्म भरने उपरान्त ये फर्जी वेबसाइटें प्रोसेसिंग फीस वसूलती है तथा फर्जी अपॉइंटमेंट निर्धारित करती हैं और फर्जी अपॉइंटमेंट स्लिप भी जेनरेट होती है।
- जब आवेदक पासपोर्ट सेवा केन्द्र जाता है, तो उसे पता चलता है कि इस तरह की कोई अपॉइंटमेंट बुक नहीं है। पैसों की वापसी के लिए इन फर्जी वेबसाइटों द्वारा दिए गए सम्पर्क सूत्र भी बंद मिलते हैं।
इन सुझावों पर दें ध्यान
- पासपोर्ट के लिए आवेदन करने हेतु हमेशा आधिकारिक वेबसाइट व एन्ड्रॉयड, एप्पल आईफोन के लिए एप का ही प्रयोग करें, जो आवेदनकर्ताओं को एप्पलीकेशन प्रोसेस और अपॉइंटमेंट निर्धारित करने में मदद कर सकती हैं।
- पूर्ण तौर पर सोर्स का पता लगाए बगैर, किसी भी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें तथा न ही पंजीकरण फीस अदा करें।
- साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर रिपोर्ट करें, तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहते हैं एसपी कमलदीप गोयल
पासपोर्ट का पूरा काम ऑनलाईन है। ऐसे में अधिकांश आवेदक गूगल पर वैवसाईट खोजते हैं। जब हम वैबसाईट खोजते हैं तो कुछ फर्जी वैबसाईट उपर दिखाई देती हैं। इनके लिंक पर एड का सिंबल भी दिखाई देता है। पासपोर्ट ऑफिस के अनुसार एड संबल वाली वैबसाईट से बचें।
आवेदन सरकारी और सही वैबसाईट https://www.passportindia.gov.in/ है। इस पर लॉग इन करते समय फर्जी वैबसाईट से बचने का पॉपअप मैसेज भी आता है। सबसे पहले लॉगइन आई.डी. व पासवर्ड जैनरेट करना होता है इससे ईमेल पर आए मैसेज को एक्टिवेट करने के बाद ही आवेदन कर पाते हैं।
उन्होंने बताया कि सामान्य पासपोर्ट की फीस 1500 रूपए व तत्काल की कुल फीस 3500 रूपए है। इससे ज्यादा फीस कोई वेबसाईट मांगती है तो वह सही नहीं है।
Other Social Handles of Yamunanagar Hulchul: Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog
————————————————————————–
https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink
निम्न जानकारी के लिए उपरोक्त लिंक से साभार:
It has come to the notice of the Ministry that many fraudulent websites and mobile applications are collecting data from applicants and also levying additional hefty charges for filling up the online application form and scheduling appointment for Passport and related services.
Some of these fake website are registered in the domain name *.org, *.in, *.com such as www.indiapassport.org, www.online-passportindia.com, www.passportindiaportal.in, www.passport-india.in, www.passport-seva.in, www.applypassport.org and many other similar looking websites.
It is therefore advised to all citizens applying for Indian Passport and related services that they should NOT visit to the above mentioned fraudulent websites or make payment related to passport services.
The official website of the Ministry of External Affairs, Government of India, for applying Passport services iswww.passportindia.gov.in.
Alternatively, applicants may also use the official mobile App mPassport Seva which can be downloaded from Android and iOS application stores.