Yamunanagar : जिला में मनाया गया पुलिस उपस्थिति दिवस

Yamunanagar Police, Yamunanagar, Yamunanagar Hulchul, Yamunanagar News, District Yamunanagar, Digital Yamunanagar, Yamunanagar News in HIndi
Yamunanagar : गश्त करते पुलिसकर्मी।

Yamunanagar Hulchul : Police attendance day celebrated in the district Yamunanagar.

Yamunanagar, 24 March. पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश अनुसार व पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला यमुनानगर की पुलिस ने बुधवार को पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया। जिला के सभी थाना प्रबंधक नेअपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त निकाली।

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ओर से गश्त की गई। इसके तहत मुख्य मार्गों, गलियों, बाजारों व अन्य भीड़-भाड़ वाले महत्तवपूर्ण स्थानों पर पुलिस की पैदल गस्त टीमें निकली। जिससे लोग खुद को सुरक्षित समझे। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि बाजारों में भीड़ अधिक होती है। इसलिए ही पुलिस प्रेजेंस डे मनाया जा रहा है।

इसका उद्देश्य यह है कि लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस उनके बीच में है। विशेषकर कमजोर वर्ग खुद को असुरक्षित न समझे तथा अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखकर अपराधिक घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना है। सुबह 9  बजे से शाम 3 बजे तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने गश्त की।

थाना शहर यमुनानगर क्षेत्र में थाना प्रभारी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने पैदल गश्त की। इसके तहत पुलिस टीमें कमानी चौक से नया फव्वारा चौक, रेलवे स्टेशन चौक, विश्वकर्मा चौक, सहारनपुर रोड पर खजूरी मोड, मधु चौक से कन्हैया साहिब चौक, नया फव्वारा से मधु चौक, कन्हैया साहिब चौक से कमानी चौक, प्यारा चौक से नेहरू पार्क होते हुए कैप्सन शोरूम तक, टी प्वाइंट यमुना क्लब से मेट्रो होटल तक निकाली।

वहीं मीरा बाइ बाजार के अंदर खेड़ा बाजार, छोटी लाइन, बस स्टैंड से सरणी चौक से होते हुए मेरठ फाइन टेलर माडल टाउन तक, नया फव्वारा चौक से खालसा कालेज, जिंदल पार्क होते हुए महावीर चौक तक, खालसा कालेज से टी प्वाइंट चिट्टा मंदिर रोड व प्यारा चौक से माडल कालोनी होते हुए टी प्वाइंट चिट्टा मंदिर रोड तक, मधु चौक से माडल कालोनी होते हुए टी प्वाइंट चिट्टा मंदिर रोड तक व तेजली रोड जगाधरी से सेक्टर 17 चौराहा तक पैदल गश्त की गई।

थाना शहर जगाधरी क्षेत्र में थाना प्रभारी सुभाष के नेतृत्व में मटका चौक जगाधरी से मुखर्जी पार्क, अग्रसेन चौक से त्रिवेणी चौक जगाधरी, बोरिया चौक से पंसारी बाजार खेड़ा चौक, बस स्टैंड जगाधरी चौक से अंबाला रोड पुलिस लाइन चौक तक, नाक का रक्षक विहार जगाधरी से गुलाब नगर चौक तक पैदल गस्त की गई।

थाना फर्क पुर क्षेत्र में थाना प्रभारी दीपचंद के नेतृत्व में  प्रल्हाद पुरी से विष्णु नगर चुंगी तक,रेलवे फाटक फर्कपुर से गांव  मंडेबर तक, ससौली रोड से गांव खेड़ी रागढ़ान तक,जोडय़िों नाका यमुनानगर से विश्वकर्मा चौक तक पैदल गस्त की गई।

थाना सदर यमुनानगर क्षेत्र में थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में शादीपुर मोड़ से खजूरी  रोड तक, शादीपुर मोड से सहारनपुर रोड कैप्टन पेट्रोल पंप तक, पानसरा फाटक से तीर्थ नगर बाड़ी माजरा नहर पुल तक,पांसरा फाटक से बहरामपुर चौक तक, कैत मंडी मोड से कलानौर पुलिस चौकी तक पैदल गस्त की गई।

थाना गांधी नगर क्षेत्र में थाना प्रभारी जसबीर सिंह के नेतृत्व में  कमानी चौक से हीरा पेट्रोल पंप तक, मेन रोड कासांपुर से बैंक कॉलोनी तक, लेबर कॉलोनी यमुना नगर से रेलवे फाटक गांधी नगर होते हुए मेन बाजार कैंप तक, रादौर रोड से सत्संग भवन होते हुए जम्मू कॉलोनी तक पैदल गस्त की गई।

थाना सेक्टर-17 हुडा जगाधरी क्षेत्र में थाना प्रभारी रामफल के नेतृत्व में  तेजली रोड जगाधरी से अग्रसेन चौक जगाधरी तक, मटका चौक जगाधरी से छोटी लाइन सेक्टर 17 हुडा चौराहा मोड़ तक, बस स्टैंड जगाधरी चौक से जमीदारा पेट्रोल पंप  जगाधरी तक, मटका चौक जगाधरी से ऑफिसर कॉलोनी होते हुए सेक्टर-17 हुड्डा चौराहा मोड़ तक पैदल गस्त की गई।

.

Other Social Handles of Yamunanagar Hulchul: Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

Previous articleYamunanagar : विश्व क्षय रोग दिवस मनाया, टी.बी. को खत्म करने की दी जानकारी
Next articleYamunanagar : किसानों के भारत बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध