Yamunanagar : 6 ग्राम स्मैक 1 पर कार्रवाई, इस साल एन.डी.पी.एस. के 27 मामले किए दर्ज

Arrest by Yamunanagar Police Yamunanagar Police, Yamunanagar Hulchul, #YamunanagarHulchul, यमुनानगर हलचल, yamunanagar police, #यमुनानगर_हलचल
Yamunanagar : Arrest by Police

Yamunanagar Hulchul : Yamunanagar Police in Action

Yamunanagar, 18 March. जिला पुलिस के प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए एंटी नारकोटिक सेल का गठन किया हुआ है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक् सेल की टीम ने 6 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक प्रताप नगर मंडी के पास नशीले पदार्थ बेच रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राजकुमार, सतनाम सिंह, ए.एस.आई. जसवीर सिंह, अमरजीत सुखविंदर सिंह व पंकज की टीम का गठन किया गया।

टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को हिरासत में लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के एस.डी.ओ. धर्मपाल को बुलाया गया। इसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी की पहचान बागपत निवासी आरिफ उर्फ भूरा (30) के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इंचार्ज के मुताबिक जनवरी 21 से अब तक एन.डी.पी.एस. एक्ट के 27 मामले दर्ज कर करीब 40 आरोपी गिरफ्तार किए गए। आंकड़ों पर गौर करें तो एन.डी.पी.एस. में ए.एन.सी. ने सराहनीय कार्य किया है।

Bookmark Yamunanagar Hulchul Website URL

Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

Previous articleYamunanagar : सहायक महाधिवक्ता सुरेंद्र कुमार पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के को-ऑपटिड कमेटी सदस्य नियुक्त
Next articleJagadhri : नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश गोयल को मिली जान से मारने की धमकी