Yamunanagar : अतिक्रमण हटाने व सुअरों को पकडऩे के लिए नगर निगम चलाएगा विशेष अभियान

Nagar Nigam Yamunanagar, Yamunanagar, Yamunanagar Hulchul, Yamunanagar News, Digital Yamunanagar, District Yamunanagar
Yamunanagar : Mayor and Officers present in the meeting.

Yamunanagar Hulchul : The Mayor took a meeting of officials to make the city beautiful and strengthen the sanitation system

Yamunanagar, 16 March. ट्विनसिटी की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए नगर निगम मेयर मदन चौहान ने मंगलवार को सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव, नगर परियोजना अधिकारी विपिन गुप्ता, यातायात प्रभारी संदीप कुमार, सेनेटरी ब्रांच के सफाई निरीक्षकों के साथ मंथन किया।

करीब एक घंटे तक चली बैठक में मुख्य मार्गों के साथ रिहायशी क्षेत्रों की गहनता से सफाई, अतिक्रमण हटाने, डेयरी शिफ्टिंग व सुअरों को पकडऩे समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए मेयर चौहान ने सभी सफाई निरीक्षकों को वार्डों में नियमित सफाई करवाने व समय पर गंदगी का उठान कराने के निर्देश दिए।

शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल स्थान पर लाने पर दिया बल

नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि हमने शहर सुंदर और स्वच्छ बनाना है। शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल स्थान पर लाने के लिए मुख्य मार्गों के साथ साथ शहर के रिहायशी क्षेत्रों व स्लम एरिया की भी गहनता से सफाई की जाए। सभी सफाई निरीक्षक फिल्ड में रहकर नियमित सफाई करवाना सुनिश्चित करें।

जहां ज्यादा गंदगी फैली है, वहां पर अतिरिक्त समय व कर्मचारी लगाकर सफाई की जाए। इसके अलावा उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा उठाने, शहर से डेयरी शिफ्टिंग, सुअरों को पकडऩे व सडक़ों किनारों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।

मीटिंग के दौरान मेयर मदन चौहान ने सफाई कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टरों की भी जांच की। मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सफाई निरीक्षक सुनील दत्त, सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया, सफाई निरीक्षक कृष्ण कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक सचिन कांबोज, सहायक सफाई निरीक्षक सतबीर आदि मौजूद रहे।

 

Social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul :

Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

Previous articleYamunanagar : 31 मार्च को बैंक, खजाना व उप-खजाना कार्यालय देर रात्रि तक खुले रहेंगे – DC Yamunanagar
Next articleYamunanagar : बिना मास्क घूमने वाले 2146 लोगों के हुए चालान