Yamunanagar : कोविड की जॉंच के दायरे को बढ़ाया जायेगा – डॉ. दहिया

Yamunanagar : I.M.A. सदस्यों की मीटिंग लेते Civil Surgeon Dr. Vijay Dahiya

Yamunanagar Hulchul : एक बार फिर खेल स्टेडियम बदला अस्पताल में, कोरोना के पैनल में आए और भी अस्पताल।

Yamunanagar, 16 April (Ravinder Punj) : कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन की चिंताएं चाहे लगातार बढ़ रही हों लेकिन लोग जागरुक होने का नाम नहीं ले रहे। हालात इतने बेकाबू हो चुके हैं कि इस विषय पर दिन भर प्रशानिक अधिकारियों के बैठकों के दौर चलते रहते हैं।

कोरोना के बढ़ते मरीजों की बेहतर देखभाल के लिये व पर्याप्त मात्रा में अस्पताल बैडस् की व्यवस्था सूनिश्चित करने के लिये सिविल सर्जन यमुनानगर के कार्यालय में डॉ. विजय दहिया की अध्यक्षता में आई.एम.ए. के डॉक्टरों की एक मीटिंग हुई।

मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने बताया कि कोविड-19 के चलते पुन: मरीजों की संख्या में बढोतरी हो रही है, प्रतिदिन जिले में कोरोना संक्रमित मरिजों की संख्या बढने के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी रोकथाम के लिये कार्य किये जा रहे हैं।

उन्होने बताया कि तेजली खेल स्टेडियम में एक बार फिर 100 बिस्तर का कोरोना स्वास्थ्य केन्द्र का आरम्भ किया जा रहा है, जो कि सोमवार तक पूर्ण रूप से कार्य करने लगेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में सरकारी क्षेत्र में 55 बिस्तर का ई.एस.आई. अस्पताल व 30 बिस्तर का समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली कोविड संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहा है।

निजी क्षेत्र के अस्पताल में भी कोविड संक्रमित मरीजों को प्रयाप्त उपचार मिले। सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने सभी निजी अस्पतालों के अध्यक्षों को अपने अस्पतालों में समर्पित कोरोना वार्ड बढ़ाने को कहा तथा वार्डों में स्टाफ, ऑक्सीजन व दवाओं की पूर्ण आपूर्ति रखने संबंधित दिशानिर्देश दिए।

कोविड वैक्सीन के टीकाकरण पर भी होगा जोर

सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारियॉं पूर्ण हैं तथा सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ निजी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि कोविड की जॉंच को बढाया जायेगा तथा इसके साथ-साथ कोविड वैक्सीन के टीकाकरण पर भी पूर्ण जोर दिया जायेगा।

उन्होने बताया कि जिन मरीजों को खॉसी-जुखाम के साधारण लक्षण होंगे उनकी जॉंच कर उन्हें घर पर रहने की सलाह दी जायेगी तथा पूर्ण उपचार किया जायेगा। ऐसे मरीजों को निजी अस्पताल द्वारा भी अपने संस्थानों में आईसोलेशन वार्ड में रखने बारे भी निर्देश जारी किये गये।

40 केंद्रों को कोविड केंद्र के रूप में किया गया चिन्हित

डा. दहिया ने बताया कि जिले में 4 स्वास्थ्य संस्थानों 55 बिस्तर का ई.एस.आई. अस्पताल, 50 बिस्तर का गाबा अस्पताल, 15 बिस्तर का संतोष अस्पताल व 22 बिस्तर का हार्ट केयर सैन्टर को समर्पित कोविड अस्पताल बनाया गया है। जहॉं 24 वैन्टीलेटर के साथ अन्य सभी प्रयाप्त स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध हैं तथा कोरोना संक्रमित मरीजों का पूर्ण उपचार किया जायेगा।

इसके साथ ही जिले के 8 स्वास्थ्य संस्थानों को समर्पित कोविड स्वास्थ्य केन्द्रों के रूप में, जिनमें 119 बिस्तरों के साथ 12 वैन्टीलेटर की व्यावस्था है तथा 40 केन्द्रों को समर्पित कोविड देखभाल केन्द्रों के रूप में चिन्हित किया गया है। जिनमें 1210 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। जो कोविड-19 के फैलने की स्थिति में कोरोना ग्रस्त मरीजों की देखभाल व कोविड की राकथाम में कार्य करेंगे।

एक लाख से अधिक का हुआ टीकाकरण

सिविल सर्जन यमुनानगर ने बताया की जिले में एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। पहला टीका लगने के 4 से 8 हफ्तों उपरान्त दूसरे टीके की डोज भी अवश्य लगवायें। उन्होने कहा कि टीकाकरण (दोनो डोज लगने) के बाद भी कम से कम 14 दिनों तक तथा उसके उपरान्त भी सभी कोविड सम्बंधित दिशानिर्देशों का पालन करें।

इस अवसर पर सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनिल कुमार, उप-सिविल सर्जन डॉ. विजय परमार, डॉ. वागीश गुटेन, डॉ. अनुप गोयल के साथ-साथ आई.एम.ए. की डॉ. सुनिला सोनी, डॉ. दिनेश मेहता, डॉ. कमल सिंह, डॉ. सरिता गुलाटी, डॉ. मिनाक्षी डाबरा, डॉ. राजेश गोयल, डॉ. अंकुर गर्ग, डॉ. निखिल, डॉ. विनित जैन, डॉ. आर.के.गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

.

Other Social Handles of Yamunanagar Hulchul : Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

Previous articleYamunanagar : डी.सी. व एस.पी. का नाईट कर्फ्यू चैक, 9 पर कार्रवाई
Next articleYamunanagar : एस.पी. बोले कर्फ्यू का मतलब कर्फ्यू, बेवजह निकले 17 पर हुई कार्रवाई