Yamunanagar : आपसी सौहार्द के साथ मनाएं खुशियों का त्यौहार दीपावली

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Yamunanagar, Kanwarpal Gujjar,

यमुनानगर हलचल। शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने प्रदेशवासियों को दीपावली के पावन और पवित्र त्यौहार की शुभकामनाएं दी हैं और उनके सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे त्यौहार को सादगी और आपसी भाईचारे से मनाएं और खुशियों के इस त्यौहार पर देश के महान शहीदों के परिजनों तथा सीमा पर तैनात भारत के वीर सैनिकों को संदेश देकर उन्हें भी दीपावली पर्व में शामिल करें।

उन्होंने यह भी कहा कि त्यौहार हमारे प्रेरक आधार हैं जो संस्कारों, आदर्शो और नैतिक मूल्यों को प्रदर्शित और परिभाषित करते हैं। दीपावली का त्यौहार हमें आपसी सौहार्द का संदेश देता है। इस अवसर पर हमें प्रण लेना चाहिए कि हम समाज में व्यापत बुराईयों और कुरूतियों के समूल उन्मूलन के लिए काम करेंगे तथा हमारी संस्कृति में समाहित आदर्श और संस्कारों बारे हमेशा भावी पीढ़ी को जागृत करते रहेगे।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दीपावली के त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाएं, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की पालना करते रहें। इसी में ही हम सबकी भलाई है।

Previous articleYamunanagar : विद्यार्थियों का CBSE बोर्ड से पढऩे का सपना हुआ साकार
Next articleYamunanagar : झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई लोग हुए बेघर