Yamunanagar : हरियाणा ब्राह्मण परिसंघ की 473वीं मीटिंग आयोजित

Demand to declare May 14 as national holiday on Lord Parshuram's birth anniversary.

संस्‍थापक पुरुषोत्तम दास शर्मा, parshuram parviar_purshotam ji sansthapak, yamunanagar hulchul

Yamunanagar Hulchul : 473rd meeting of Haryana Brahmin Parisangh held in Yamunanagar.

  • 14 मई को भगवान परशुराम जन्‍मोत्‍सव पर राष्‍ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग

  • कोरोना महामारी पूरी तरह ठीक होने तक हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का  जारी रहेगा पाठ : पुरुषोत्‍तम

यमुनानगर हलचल। हरियाणा ब्राह्मण परिसंघ की 473वीं मासिक मीटिंग संस्थापक पुरुषोत्तम दास शर्मा के निवास स्थान पर हुई। भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा पर दीपोत्सव और आरती करते हुए मीटिंग का आगाज किया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुए शर्मा ने सभी को आने वाली 16 फरवरी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।

नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा अर्थात अगर कोई इंसान हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना सुबह-शाम नियमित और मन से करता है उसे सभी रोगों कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। तन मन की पीड़ा शांत होकर सदकर्मों की ओर ध्यान लगता है। इसी तरह एक चौपाई में लिखा है। यह कहना है संस्‍थापक पुरुषोत्‍तम का।

उन्‍होंने कहा कि वे तब तक हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का निरंतर जाप करते रहेंगे जब तक कोरोना वायरस से लोगों को पूरी तरह मुक्ति नहीं मिल जाती। उन्‍होंने कहा कि यह भगवान का आशीर्वाद ही है जो वैज्ञानिकों भी कोरोना वायरस का टीका बनाने में कामयाब हुए हैं। इसलिए लिए डाक्‍टरों और वैज्ञानिकों को भी बधाई देनी चाहिए।

शर्मा ने कहा कि इस वर्ष 14 मई को भगवान परशुराम जी का जन्‍मोत्‍सव मनाया जाएगा। जिसके लिए वे केंद्र सरकार से राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने का आग्रह करते हैं। उन्‍होंने कहा कि अब जल्द से जल्द सभी मंदिरों में भी सुचारू रूप से पूजा शुरू होनी चाहिए ताकि लोग अपने परिवार सहित मंदिरों में जाना शुरू करें और सभी संस्थाएं इकट्ठे होकर धर्म प्रचार करें।

.
Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog
Previous articleYamunanagar : कोविड-19 का रिकवरी रेट पहुंचा 97 प्रतिशत
Next articleYamunanagar : पूर्व प्रांत संघचालक हरियाणा एवं पद्म भूषण दर्शन लाल जैन का निधन