Yamunanagar : मोबाईल पर करें ई-मतदाता पहचान पत्र डाऊनलोड

DC, deputy commissioner yamunanagar, dc-yamunanagar, yamunanagar hulchul, #YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, #यमुनानगर_हलचल, #Yamunanagar, #यमुनानगर, Yamunanagar News, Yamunanagar City News,

Yamunanagar Hulchul : Download Voter ID Card on Mobile.

Yamunanagar, 24 March. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मास नवम्बर 2020 में पंजीकृत ऐसे नये मतदाताओं जिन द्वारा अपने आवेदन में अपना यूनिक मोबाईल नम्बर अंकित किया गया था, को अपने मोबाईल पर ई-मतदाता पहचान पत्र डाऊनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है।

आयोग की वैबसाईट  डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवीएसपी डॉट इन पर रजिस्टर्ड होने उपरान्त ऐसे मतदाता अपने मोबाईल में ई-ऐपिक डाऊनलोड कर सकते हैं।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे मतदाता मोबाईल पर अपना ई-मतदाता पहचान पत्र डाऊनलोड करने हेतु सम्बन्धित मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ. का भी सहयोग ले सकते हैं।

सभी बी.एल.ओ. को शत-प्रतिश्त ऐसे मतदाताओं जिन द्वारा मास नवम्बर 2020 में अपना यूनिक मोबाईल नम्बर अंकित करते हुए अपना आवदेन बी.एल.ओ के पास प्रस्तुत किया गया था, के ई-मतदाता पहचान पत्र डाऊनलोड करवाने के निर्देश जारी किये गये हैं । उन्होंने सभी ऐसे मतदाताओं से अनुरोध किया है कि बी.एल.ओ. को अपने मतदान केन्द्र से सम्बन्धित शत-प्रतिश्त ई-मतदाता पहचान पत्र डाऊनलोड करवाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

.

Other Social Handles of Yamunanagar Hulchul: Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

Previous articleYamunanagar : आज आए 88 नए कोरोना केस, कुल 440 सक्रिय
Next articleYamunanagar : नुक्कड़ नाटक ने दिलाई शोले फिल्म की याद