कोविड-19 का रिकवरी रेट हुआ 95 प्रतिशत से उपर

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, yamunanagar hulchul, #Yamunanagar-DC #यमुनानगर, deputy commissioner yamunanagar, dc yamunanagar,
यमुनानगर हलचल।  कोविड-19 के चलते उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला यमुनानगर की स्थिति के बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर कोविड-19 का रिकवरी रेट 95.33 प्रतिशत हो गया है। जिला यमुनानगर का डबलिग रेट 214 दिन है। अब तक जिले में कुल 5231 मरीज कोरोना पोजिटीव पाये गये हैं, जिनमें से 80 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। आज 8 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। अब तक जिले में 4987 कोरोना पोजिटीव मरीज ठीक हो चूके हैं। आज 4 नवम्बर 2020 को 5 नए कोरोना के केस आए हैं। जिनमे 39 वर्षीय पुरूष गांव खिजराबाद से, 45 वर्षीय पुरूष गांव ममीदी से, 54 वर्षीय महिला गांव कनालसी से, 31 वर्षीय पुरूष प्रोफेसर कॉलोनी से, 63 वर्षीय पुरूष इतरपुर लापरा का रहने वाला है। जिला यमुनानगर मेें 71 पोजिटीव मरीजों को घर पर ही ‘होम आईसोलेट किया गया है।
सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि अब जिला यमुनानगर में कोरोना के 149 सक्रिय मरीज हैं जिनमें से 29 एक्टीव केस दूसरे जिले व राज्यों के हस्पतालों में दाखिल हैं। आज 4 नवम्बर 2020 को शाम 4 बजे तक यमुनानगर की कोविड-19 टेस्टींग टीम द्वारा 296 सेम्पल लिए गए हैं और सेम्पल लेने की प्रकिया अभी जारी है। अभी तक कुल 108684 सैम्पल ले लिए गए हैं, जिनमें से 102461 सैम्पलों की रिपोर्ट नैगेटीव आयी है तथा 992 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
Bookmark Yamunanagar Hulchul website www.yamunanagarhulchul.com for Distt Updates
Previous articleवाहन मालिकों को नगर निगम ने सात नवंबर तक का दिया अल्टीमेटम
Next articleएक भावुक अपील