Yamunanagar : आज आए 88 नए कोरोना केस, कुल 440 सक्रिय

DC yamunanagar, deputy commissioner yamunanagar, dc-yamunanagar, yamunanagar hulchul, #YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, #यमुनानगर_हलचल, #Yamunanagar, #यमुनानगर, Yamunanagar News, Yamunanagar City News, Yamunanagar News, About Yamunanagar,

Yamunanagar Hulchul : Corona Update in Yamunanagar

Yamunanagar, 23 March. कोविड-19 के चलते उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला यमुनानगर की स्थिति के बारे जानकारी देते हुए बताया कि यमुनानगर कोविड-19 का रिकवरी रेट 92.35 प्रतिशत हो गया है। जिला यमुनानगर में कुल आबादी का 19.45 प्रतिशत का कोरोना टैस्ट हो गया है।
जिला यमुनानगर का डबलिग रेट 228 दिन है। अब तक जिले में कुल 7861 मरीज कोरोना पोजिटीव पाये गये हैं, जिनमें से 80 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। आज 57 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिले में 7260 कोरोना पोजिटीव मरीज ठीक हो चूके हैं। आज 23 मार्च 2021 को 88 नए कोरोना के केस आए हैं।

क्‍या बताया सिविल सर्जन ने

सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि जिला यमुनानगर में 380 पोजिटीव मरीजों को घर पर ही होम आईसोलेट किया गया है। अब जिला यमुनानगर में कोरोना के 440 सक्रिय मरीज हैं जिनमें 21 एक्टीव केस दूसरे जिले व राज्यों के अस्पतालों में दाखिल हैं और 39 मरीज जिला यमुनानगर के अस्पतालों में दाखिल है।
आज 23 मार्च 2021 को शाम 3 बजे तक यमुनानगर की कोविड-19 टेस्टींग टीम द्वारा 402 सेम्पल लिए गए हैं और सेम्पल लेने की प्रकिया अभी जारी है। अभी तक कुल 233838 सैम्पल ले लिए गए हैं, जिनमें से 224197 सैम्पलों की रिपोर्ट नैगेटीव आयी है तथा 1453 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड कन्ट्रोल रूम स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के हेल्पलाईन न. 9817664700, 9817820600, 9817889600 है।
Previous articleYamunanagar : शहीद लेफ्टिनेंट हवा सिंह वेलफेयर सोसायटी ने मनाया शहीदी दिवस
Next articleYamunanagar : मोबाईल पर करें ई-मतदाता पहचान पत्र डाऊनलोड