Yamunanagar : कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट पहुंचा 90.84 प्रतिशत

Corona Virus Logo, Yamunanagar, yamunanagar hulchul, digital yamunanagar, yamunanagar, yamunanagar news, district yamunanagar
Corona Cases in Yamunanagar (Haryana)

Yamunanagar Hulchul : आज आए 205 नए कोरोना के केस, वहीं 306 हुए ठीक.

Yamunanagar (Ravinder Punj) :

कोविड-19 के चलते उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला यमुनानगर की स्थिति के बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर कोविड-19 का रिकवरी रेट 90.84 प्रतिशत हो गया है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिला यमुनानगर में कुल आबादी का 25.79 प्रतिशत का कोरोना टैस्ट हो गया है। जिला यमुनानगर का डबलिग रेट 33 दिन है।
अब तक जिले में कुल 22315 मरीज कोरोना पोजिटीव पाये गये हैं, जिनमें से 80 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। आज 306 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। अब तक जिले में 20271 कोरोना पोजिटीव मरीज ठीक हो चूके हैं। आज  22 मई 2021 को 205 नए कोरोना के केस आए हैं जिला यमुनानगर में 1236 पोजिटीव मरीजों को घर पर ही होम आईसोलेट किया गया है।
सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया  ने बताया कि  अब जिला यमुनानगर में कोरोना के 1709 सक्रिय मरीज हैं जिनमें 34 एक्टीव केस दूसरे जिले व राज्यों के हस्पतालों में दाखिल हैं और 439 मरीज जिला यमुनानगर के हस्पातालो मे दाखिल है। आज  22 मई  2021 को शाम 3 बजे तक यमुनानगर की कोविड-19 टेस्टींग टीम द्वारा 585 सेम्पल लिए गए हैं और सेम्पल लेने की प्रकिया अभी जारी है।
अभी तक कुल 310029 सैम्पल ले लिए गए हैं, जिनमें से 283334 सैम्पलों की रिपोर्ट नैगेटीव आयी है तथा 1421 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड कन्ट्रोल रूम स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के हेल्पलाईन  9817664700, 9817820600, 9817889600 है।
Previous articleYamunanagar : पुलिसकर्मी रोजाना करेंगे योग – रहेंगे स्‍वस्‍थ भगाएंंगे रोग
Next articleYamunanagar : कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाना समय की सबसे बड़ी प्राथमिकता : अरोड़ा