Yamunanagar : 215 नए कोरोना केस आए, 253 हुए ठीक

Civil Surgeon Yamunanagar, Dr Vijay Dahiya CMO, yamunanagar hulchul, Digital Yamunanafgar, Yamunanagar, City News Yamunanagar, Yamunanagar News, Yamunanagar News in HIndi

Yamunanagar Hulchul : Corona Status in Yamunanagar.

Yamunanagar (Ravinder Punj) : कोविड-19 के चलते उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला यमुनानगर की स्थिति के बारे जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 जिला यमुनानगर कोविड-19 का रिकवरी रेट 88.38 प्रतिशत हो गया है। जिला यमुनानगर में कुल आबादी का 23.30 प्रतिशत का कोरोना टैस्ट हो गया है। जिला यमुनानगर का डबलिग रेट 135 दिन है।
अब तक जिले में कुल 15773 मरीज कोरोना पोजिटीव पाये गये हैं, जिनमें से 80 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। आज 253 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। अब तक जिले में 13939 कोरोना पोजिटीव मरीज ठीक हो चुके हैं। आज  3 मई 2021 को 215 नए कोरोना के केस आए हैं। जिला यमुनानगर में 1312 पोजिटीव मरीजों को घर पर ही ‘होम आईसोलेट’ किया गया है।
सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि अब जिला यमुनानगर में कोरोना के 1608 सक्रिय मरीज हैं जिनमें 29 एक्टीव केस दूसरे जिले व राज्यों के हस्पतालों में दाखिल हैं और 267 मरीज जिला यमुनानगर के हस्पातालो मे दाखिल है। 3 मई 2021 को शाम 3 बजे तक यमुनानगर की कोविड-19 टेस्टींग टीम द्वारा 647 सेम्पल लिए गए हैं और सेम्पल लेने की प्रकिया अभी जारी है। अभी तक कुल 280157 सैम्पल ले लिए गए हैं, जिनमें से 260167 सैम्पलों की रिपोर्ट नैगेटीव आयी है तथा 1792 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कोविड कन्ट्रोल रूम स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के हेल्पलाईन न.  9817664700, 9817820600, 9817889600, टोल फ्री न. 1950 व जिला हेल्पलाईन न. 01732-237801 है।
Previous articleYamunanagar : 18 से ज्‍यादा उम्र के सभी लोग कोरोना टीकाकरण अवश्‍य करवाएं – पुरुषोत्तम
Next articleYamunanagar : एक स्थान पर रेहडिय़ां खड़ी कर सब्जी व फल बेचे तो होगी कार्रवाई