Yamunanagar : एस.पी. बोले कर्फ्यू का मतलब कर्फ्यू, बेवजह निकले 17 पर हुई कार्रवाई

yamunanagar police, sp yamunanagar, Dc Yamunanagar, yamunanagar, yamunanagar hulchul, yamunanagar news, yamunanagar district, digital yamunanagar, about yamunanagar Ravinder Punj, Satish Dhiman
Yamunanagar : मध्यरात्रि बस स्टैंड जगाधरी पर एस.एच.ओ. को निर्देश देते एस.पी.।

Yamunanagar Hulchul : गत वर्ष सितंबर में आए थे सबसे ज्यादा 2527 पॉजिटिव केस, इस अप्रैल मात्र 16 दिन में ही आए 2392 केस।

Yamunanagar, 17 April : शुक्रवार रात 9 बजे बारिश के बीच एस.पी. कमलदीप गोयल नाइट कफ्र्यू जांचने पहुंचे। सबसे पहले एस.पी. रेलवे रोड अग्रसेन चौक होते हुए जगाधरी रोड से जगाधरी बस स्टैंड पहुंचे। करीब आधे घंटे तक उन्होंने यहां पर पुलिस को दिशा निर्देश दिए। खुद वाहनों की जांच की।

इसके बाद एस.पी. हाईवे स्थित अंबाला रोड के लिए निकल पड़े। इस दौरान डी.पी.एस. के सामने ढाबा खुला था उन्हें समझाया और ढाबा बंद कराया। इसके बाद एस.पी. थाना छप्पर के सामने लगे नाके पर पहुंचे। यहां पर थाना प्रभारी राय सिंह टीम सहित मौजूद थे। इस दौरान एस.पी. ने अंबाला की तरफ से आ रहे वाहन चालकों से पूछताछ की।

अधिकतर चालकों ने कहा कि वह हरिद्वार अस्थि विसर्जन करने जा रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे वहां चालक भी मिले जो स्थानीय थे। उनसे भी आने का कारण पूछा गया। जो लोग सही से जवाब नहीं दे पाए उन्हें थाने ले जाया गया। उनसे कर्फ्यू के दौरान घूमने का कारण पूछा गया।

इस दौरान वापसी में एस.पी. सदर थाना जगाधरी की तरफ आ रहे थे तो टोल के नजदीक वाहननुमा रेस्टोरेंट के बाहर कुछ युवक खड़े थे। इनमें से कुछ लोग शराब पी रहे थे। मौके पर देसी शराब की बोतल और गिलास पड़े थे। पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया और थाना छप्पर भेजा।

इन पर हुई कार्रवाई

छप्पर थाना प्रभारी राय सिंह के मुताबिक कफ्र्यू को लेकर सख्ती बरती हुई है। बीती रात नाकाबंदी के दौरान न्यू मार्केट के पंकज, अर्जुन नगर के गगनप्रीत, प्रताप नगर छोटी लाइन के महेंद्र सिंह, चोपड़ा गार्डन के मिथुन शर्मा, मॉडल टाउन के सुशील कुमार, गुरु नानक पुरा के जगदेव सिंह पर धारा 269, 270, 188 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

दूसरी एफ.आई.आर. हरमिंदर सिंह मिलक माजरा, अमरजीत सिंह मिल्क माजरा व रजपुरा के संजीव कुमार पर दर्ज किया गया है। इनमें से एक ने शराब का सेवन किया हुआ था। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा इजाद की जाएगी। उधर सदर एस.एच.ओ. जगाधरी सुरेश शर्मा ने बताया इंदिरा कॉलोनी के अमित मदान व जेस्को कालोनी के राजेंद्र पर कार्रवाई की गई है।

प्रभारी के मुताबिक जब वे महलावालीं-खारवन इलाके को बंद करवा कर आ रहे थे। उस दौरान कैलकचरा प्लांट के नजदीक से एक बिना नंबर सप्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। एस.एच.ओ. ने बताया कि कफ्र्यू को लेकर कोई ढील बर्दाश्त नहीं होगी। लोग सहयोग करें और बेवजह बाहर ना निकले।

अर्जुन नगर चौकी इंचार्ज सतपाल सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस टीम ने अग्रसेन चौक पर 5 व्यक्तियों को रात्रि के समय बिना कारण, बिना मास्क लगाए घूमते हुए को काबू किया। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम जतिन कुमार, अमर कुमार, सोनू, राजेश दास व मधुसूदन बताया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना हुड्डा सेक्टर- 17 जगाधरी में आई.पी.सी. की धारा 188 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 54 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। सढौरा पुलिस ने जसवंत सिंह वासी झुरमाजरा को रात्रि के समय बिना कारण, बिना मास्क लगाए घूमते हुए गिरफ्तार किया।

आखिर क्यों है चिंता

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चिंता इस बात कि है कि कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं। गत वर्ष 1 अप्रैल से 16 अप्रैल 2020 तक की बात करें तो मात्र 3 केस आए थे। सबसे अधिक केस सितंबर 2020 में 2527 आए। वर्तमान की बात करें तो 1 अप्रैल से 16 अप्रैल तक ही 2392 पॉजिटिव केस आ चुके हैं।

यह चिंता की बात है क्योंकि 16 दिन में कितने केस आना गंभीर है। लोक सजग रहें और कोविड-19 की पालना करें। कर्फ्यू के दौरान बेवजह बाहर ना निकलें। सख्ती के पीछे सरकार की सोच है कि कोरोना की चेन आगे न बढऩे पाए। यह सबके सहयोग से संभव होगा।

कर्फ्यू को लेकर क्या कहते हैं एस.पी. :

कर्फ्यू का मतलब कर्फ्यू है लोग इसका महत्व समझें। कफ्र्यू के दौरान घरों से बाहर कतई न निकले। सरकार के स्पष्ट आदेश हैं कि कफ्र्यू में कोई ढिलाई बर्दाश्त न हो। नियमित जागरूकता और कार्रवाई की जा रही है। वैसे भी रात 10 से सुबह 5 बजे तक बाहर निकलने का औचित्य नहीं बनता। जिन्हें आपातकालीन में जाना है वह अपना वाजिब तर्क दिखाएं उन्हें जाने दिया जाएगा। बेवजह घूमने वालों पर पुलिस सख्त है।

.

Other Social Handles of Yamunanagar Hulchul : Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

Previous articleYamunanagar : कोविड की जॉंच के दायरे को बढ़ाया जायेगा – डॉ. दहिया
Next articleJagadhri : स्वालंबन हेतु सराहनीय कार्य कर रहा है स्वदेशी जागरण फाउंडेशन – शिक्षा मंत्री