Yamunanagar Hulchul : Bawa Lal Dyal Ji’s birth will be celebrate on February 13.
जन्म उत्सव के प्रचार प्रसार को लेकर आरंभ की गई प्रभात फेरिया
यमुनानगर हलचल। सतगुरु बावा लाल दयाल जी महाराज के वार्षिक जन्म उत्सव व बसंत पंचमी उत्सव के आयोजन को लेकर श्रीलाल द्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है। 12 फरवरी तक चलने वाले इन प्रभात फेरियों का शुभारंभ आज विश्वकर्मा मोहल्ले से हुआ । भारी ठंड के बावजूद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
आज सुबह विश्वकर्मा मौहल्ला से आरम्भ हुई प्रभात फेरी में सबसे आगे पालकी में सतगुरु बाबा लाल दयाल जी महाराज की मनमोहक प्रतिमा श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। पालकी के साथ-साथ महिला संकीर्तन मंडली की सदस्य अपने भजनों के माध्यम से बावा लाल जी का गुणगान कर रही थी। जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। इस दौरान श्रद्धालुओं को पंडित रजनीश शर्मा ने प्रसाद वितरित किया।
श्रीलाल द्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सुरजीत मेहता ने बताया कि 13 फरवरी को सतगुरु बाबा लाल दयाल जी महाराज का जन्म उत्सव श्री लाल द्वारा मंदिर यमुनानगर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के वन एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर मुख्य अतिथि होंगे। इसके साथ ही 16 फरवरी को बसंत पंचमी महोत्सव मनाया जाएगा। दोनों धार्मिक समागमों के प्रचार प्रसार को लेकर आज से प्रभातफेरी निकालनी आरंभ की गई है।
उन्होंने बताया कि यह प्रभात फेरी 2 फरवरी को भाटिया नगर एवं शास्त्री कॉलोनी, 3 फरवरी को सिटी पैलेस से आजाद नगर गली नंबर 6, 4 फरवरी को आजाद नगर फेस टू से गली नंबर 5 तक व 5 फरवरी को चिट्टा मंदिर में निकाली जाएगी। श्री मेहता ने बताया कि 6 फरवरी को रामपुरा कॉलोनी, 7 फरवरी को मॉडल कॉलोनी, 8 फरवरी को महावीर कॉलोनी, 9 फरवरी को ग्रीन पार्क, 10 फरवरी को सुंदर नगर ,11 फरवरी को इस्कॉन मंदिर से व 12 फरवरी को कालिंदी कॉलोनी से प्रभातफेरी आरंभ होकर मंदिर श्रीलाल द्वारा में संपन्न होगी।
मौके पर सुरेंद्र लूथरा, सोनू मेहता, मोनू मेहता, गुलशन गुलाटी, विजय मेहता, छोटू राम, विजय राणा ,अजय गांधी, सुरेंद्र मेहता, बॉबी गांधी, सतपाल कश्यप, प्रदीप चड्ढा, रमेश दता, विकास कोरा व राजीव मगों मुख्य रूप से उपस्थित थे।
.
.