Yamunanagar Hulchul : Raman and Karthik in Junior and Manoj and Parikshit became Champions in Seniors.
Yamunanagar, 25 March. गुरुवार को भगवान परशुराम बैडमिंटन कोर्ट गोबिंदपुरी में तीसरी जूनियर व सीनियर भगवान परशुराम बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 5 जूनियर व 10 सीनियर टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के प्रवक्ता डा. लोकेश गर्ग व सामाजिक कार्यकर्ता ब्राह्मण सभा के सचिव दीपक त्यागी उपस्थित हुए।
दोंनों ही अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों का परिचय कर मैच का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर दीपक त्यागी व डा. लोकेश गर्ग ने कहा कि खेलों से जहां जीवन में अनुशासन आता है वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी दिल व दिमाग फिट रहते हैं। खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। खेल चाहे कोई भी हो यदि दिनचर्या का हिस्सा होंगे तो व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है।
उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को खेलते समय एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि खेल भावना से ही किसी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई जाए। खेलों में हार जीत को उतना महत्व नहीं देना चाहिए जितना खेल प्रतियोगिता में भाग लेने को। प्रतियोगिता के अंत में अतिथियों ने विजयी व रनर अप जूनियर व सीनियर को मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के जूनियर्स में रमन व कार्तिक की टीम विजयी रही जबकि अंश व नितिन रनर अप रहे। इसी प्रकार जूनियर में ही कार्तिक व शौर्य वशिष्ठ तथा अक्षित व आर्यन का भी खेल शानदार रहा। सीनियर में मनोज टिंकू व परिक्षित नीटू की टीम विनर रही। जबकि उमेश व कार्तिक की टीम रनर अप रही। इसके अतिरिक्त अजय व आशीष, विरेंद्र व राहुल, राघव व सक्षम, मुनीष व अवतार द्वारा शानदार खेल प्रतिभा दिखाई गई।
सभी खिलाडिय़ों ने अपनी ओर से शानदार प्रदर्शन किया। हारने वाले खिलाडिय़ों ने एक बार फिर मैदान में उतरकर जीतने का संकल्प लिया। इस मौके पर राकेश कुकला, गौरव मोनू आदि उपस्थित रहे तथा मुख्य निर्णायक की भूमिका में सुरेश आनंद ने स्टीक निर्णय दिए। जिससे सभी खिलाड़ी संतुष्ट हुए।
Other Social Handles of Yamunanagar Hulchul: Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog
खेल प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी व विजयी खिलाडिय़ों को सम्मानित करते मुख्यातिथि। (कपिल)