Yamunanagar Hulchul : Badminton Competition held in Yamunanagar
यमुनानगर हलचल। खेलों को बढ़ावा देने व युवाओं को खेलने के लिए प्रेरित करने हेत़ु भगवान परशुराम सामुदायिक केंद्र गोबिंदपुरी में इलेवन स्टॉर मोर्निंग क्लब द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि सामाजिक कार्यकर्ता जोग सिंह राजपुरोहित व बाल कल्याण परिषद से जुड़ी सरयु शर्मा उपस्थित हुई।
खिलाडिय़ों का परिचय लेने के बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्यातिथि जोग सिंह व सरयु शर्मा ने खिलाडिय़ों को खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में हार जीत कोई महत्व नहीं रखती बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेना महत्व रखता है। यदि कोई खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहा है तो यही उसकी बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि बैडमिंटन एक ऐसा खेल है जो केवल 2 खिलाडिय़ों से ही खेला जा सकता है। लेकिन इस प्रतियोगिता में तो 1 दर्जन से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिन्हें जूनियर व सीनियर ग्रुप में बांटा गया है। पहला मैच सीनियर टीम का डबल हुआ तथा दूसरा मैच सिंगल जूनियर हुआ। खेल मैदान में सभी खिलाडिय़ों ने अपनी खेल प्रतिभा दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
बैडमिंटन खिलाड़ी सन्नी, परिक्षित त्यागी, आशीष मुन्ना, अजय, अजय त्यागी, अवतार, विरेंद्र, जूनियर में आर्यन व अक्षित ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। समाचार लिखे जाने तक खेल प्रतियोगिता जारी थी और सभी खिलाड़ी फाईनल के लिए संघर्ष कर रहे थे। इस मौके पर राकेश त्यागी, पंडित श्याम लाल, समीर चौहान, संजीव, हरदेव सिंह, डा. गुरमेल, राकेश कुकला, रिंकू, रामपाल सिंह, रमेश त्यागी, देवेंद्र, अरुण त्यागी, पंकज चुघ व प्रो. ऋचा खरबंदा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इन सभी ने खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया।
.
Also Read : Preparations for Sealing 61 Shops on Workshop Road, Yamunanagar