मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल में मनाया गया 70वां गणतंत्र दिवस

यमुनानगर। भारत के सतरवें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी 2019 को मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल, यमुनानगर द्वारा राष्ट्र सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया।  इस समारोह की अध्यक्षता डॉ विजय दहिया, चिकित्सा अधीक्षक, नागरिक अस्पताल, यमुनानगर द्वारा की गई तथा ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।  डॉ. विजय दहिया ने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा की हम सभी को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिये, इस आजादी के लिये अनेक शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिये है तथा हमें उनके बलिदान को याद रखना चाहिये।  डॉ. दहिया ने यह भी कहा की सबसे पहले हम सब हिन्दुस्तानी हैं और हमें एक होकर रहना चाहिये तथा देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने के लिये आपसी भाईचारे का प्रसार करना चाहिये।  साथ ही उन्होने स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाते हुये कहा कि स्वच्छता को हमें अपनी रोजमर्रा की आदतों में शामिल करना चाहिये तथा स्वच्छता कि शुरूआत हमें अपने गली-मौहल्ले से करनी होगी। क्योकि गली-मौहल्ला साफ, तो शहर साफ होगा और शहर साफ, तो देश साफ होगा।  हमारे छोटे-छोटे प्रयासों से ही बडे उद्देश्य की प्राप्ति की जा सकती है।  इस अवसर पर एन.सी.सी. के बच्चों द्वारा मार्चपास्ट की गई तथा श्री गणेश एन्टरटेन्मैन्ट एण्ड हिम्योनिटी सर्विस सोसाईटी द्वारा राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। योग के छात्रों द्वारा योगासन कर सभी उपस्थितगण को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। समारोह के अंत में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय दहिया द्वारा सभी प्रतिभागीयों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा अस्पताल से चार कर्मचारियों (रितु शर्मा – सूचना सहायक, अन्जू – स्टाफ नर्स, रीना – चतुर्थ कर्मचारी, राजन – स्वीपर) को उनके अच्छे कार्य को देखते हुये उन्हें बेस्ट ईम्पलौय’’ का पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर पंकज अरोडा, डॉ. संजना दुआ, डॉ. कुलजीत सिंह, डॉ. विकास अरोडा, डॉ. छवि मेहता, डॉ. अष्वनी, डॉ. परमषिव, डॉ. सुविधा, डॉ. षिव कुमार, डॉ. जया शर्मा के साथ-साथ माधव चन्द्र, संदीप कुमार, राजीव त्यागी, मोहित त्यागी, हिमॉशु वशिष्ट, रितु शर्मा, आरती, सावित्री, अर्चना तथा अस्पताल का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।
Previous articleइंजीनियर दयाल सिंह पिंजौरी
Next articleमुस्तफाबाद में पोक्सो एक्ट पर एक जागरूकता शिविर का किया आयोजन