एडवोकेट वी.पी.एस. संधु ने बताए ई-सेवा एप के फायदे

यमुनानगर। महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय जगाधरी में सेवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्रकोष्ठ प्रभारी इतिहास विभागा अध्यक्ष डॉ.वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ई-सेवा एप तथा डिफैरेण्टली डिसएबल एक्ट 2016 के विषय में एक प्रेरक व्याख्यान का आयोजन हुआ। इस अवसर पर हरियाणा लीगल लिट्रेसी एथॉरटी से सम्बद्ध एडवोकेट श्री वी.पी.एस. संधु मुख्यवक्ता रहें। कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.के.बाजपेयी  के प्रेरक उद्बोधन के साथ आयोजन का उद्घाटन हुआ।  डॉ. बाजपेयी द्वारा मुख्य वक्ता का स्वागत किया गया व ‘युवा विद्यार्थियों को समाज व राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार नागरिक व जागरूक नागरिक बनाने हेतु इस प्रकार के प्रेरक व्याख्यानों  की आवश्यकता पर बल दिया गया। एडवोकेट संधु जी ने विस्तार से नागरिकों को सरकार की तरफ से प्रदान की गई सुविधाओं  एवं सेवाओं की जानकारी दी।  उन्होनें विद्यार्थियों  को बताया कि आप आमजन को इस प्रकार की सेवाएं प्रदान करने वाले एण्यूकेटर बनें। आज का यूथ यदि सरकारी नीतियों, कानूनों से अवगत होगा तो समाज को भी जागरूक कर पाएगा। चाहे किसी प्रकार की पेंशन लगवानी हो, इन सबके लिए ई-सेवा एप महत्वपूर्ण साधन है जो हर काम का घर बैठे ऑन लाइन सुविधा प्रदान  करता है। डॉ.वीरेन्द्र सिंह ने समापन अवसर पर सभी का धन्यवाद किया आयोजन में डॉ. बहादुर सिंह, डॉ. अनीता, मैडम पूनम एवं डॉ. पवन त्रिपाठी का सहयोग सराहनीय रहा।
Previous articleरादौर में रोटरी कल्‍ब्‍ की ओर से मनाया नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस का जन्‍मदिवस
Next articleमहिलाओं की तरक्की को कोई रोक नहीं सकता : अलका गर्ग