यमुनानगर। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत असंगठित कामगारों के लिए पैंशन योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला सचिवालय के सभा कक्ष में किया गया जिसमें नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के मेयर मदन चौहान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार, नगराधीश सोनू राम, जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक सहित श्रम विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी, भारतीय जीवन बीमा निगम के दिनेश संग, ईएसआई की उमा काम्बोज सहित वीएलईज उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के जिला स्तरीय समारोह में मेयर मदन चौहान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों पर लागू होगी। इसमें घर में काम करने वाले, रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले, दुकानदार, मिड-डे मिल वर्कर, रिक्शा चालक इत्यादि शामिल है। उन्होंने कहा कि इस मेगा पैंशन स्कीम से जुडऩे के लिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मी की आय 15000 रूपये से अधिक नही होनी चाहिए व एलिजिबल व्यक्ति का सेविंग बैंक अकाऊंट और आधार नम्बर होना चाहिए तथा उम्र 18 साल से कम व 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रीमियम राशि की किश्त कॉमन सर्विस सैंटर पर जमा करवानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रीमियम राशि 18 वर्ष में 55 रूपये, 19 वर्ष में 58 रूपये, 20 वर्ष में 61 रूपये, 21 वर्ष में 64 रूपये, 22 वर्ष में 68 रूपये, 23 वर्ष में 72 रूपये, 22 वर्ष में 76 रूपये, 25 वर्ष में 80 रूपये, 26 वर्ष में 85 रूपये, 27 वर्ष में 90 रूपये, 28 वर्ष में 95 रूपये, 29 वर्ष में 100 रूपये, 30 वर्ष में 105 रूपये, 31 वर्ष में 110 रूपये, 32 वर्ष में 120 रूपये, 33 वर्ष में 130 रूपये, 34 वर्ष में 140 रूपये, 35 वर्ष में 150 रूपये, 36 वर्ष में 160 रूपये, 37 वर्ष में 170 रूपये, 38 वर्ष में 180 रूपये, 39 वर्ष में 190 रूपये तथा 40 वर्ष में 200 रूपये मासिक प्रीमियम राशि की किश्त कॉमन सर्विस सैंटर एवं अटल सेवा केन्द्र में जमा करवानी होगी।
इस पैंशन योजना का लाभ 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर मिलेगा। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के जिला स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश भी सुनाया व दिखाया गया और मेयर मदन चौहान ने इस योजना के एक हजार से अधिक कार्ड बनाने के लिए वीएलई मिशबा हाशमी के पिता मो. इरशाद, 700 से अधिक कार्ड बनाने के लिए वीएलई देवेन्द्र शर्मा व 300 से अधिक कार्ड बनाने के लिए वीएलई भावना नंदा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया तथा योजना के कार्ड धारकों शानु काम्बोज, मनु, हिमांशु, सुमित काम्बोज, पवन कुमार, रविन्द्र कुमार, मोहित व अन्य को योजना के कार्ड भी वितरित किए।