ब्रेन ट्यूमर रोग से सफलतापूर्वक जीत हासिल की 81 साल की महिला ने

यमुनानगर।  81 साल की उम्र में, मस्तिष्क के बाएं हिस्से में एक बड़े कर रही महिला ने अपने इस रोग पर सफलतापूर्वक जीत प्राप्त की । ये ब्रेन ट्यूमर अंडरलाइंग ब्रेन टिश्यूज को दबा रही थी, जिसके चलते महिला बीते तीन महीनों से पूरी तरह से बिस्तर पर ही थी लेकिन उन्होंने बीमारी से हार मानने की बजाए सभी चुनौतियों का सामना किया और उस पर जीत प्राप्त की ।  अपनी इस हालत से बाहर निकलने की दृढ़ इच्छा के साथ और एक बार फिर सामान्य जिंदगी जीने के लक्ष्य के साथ उन्होंने ना सिर्फ बीमारी से सफलतापूर्वक संघर्ष किया और बल्कि सर्जरी के बाद काफी अच्छी रिकवरी भी हासिल की है।  गांव गिलूर की निवासी, कीर्तन कौर को सिरदर्द के साथ शरीर के दाहिने हिस्से में कमजोरी सरदर्द की शिकायतों के साथ एल्केमिस्ट हॉस्पिटल, पंचकूला में भर्ती कराया गया था। 
Previous articleनोटबंदी व जीएसटी के तहत अनाप शनाप टैक्‍सों से आम जनता परेशान :बजंरग गर्ग
Next articleसेमिनार में उद्योगपतियों को बैं‍किंग की नई प्रणाली एक्‍स आरटीजीएस से करवाया रूबरू