यमुनानगर। जिला यमुनानगर में मास जून 2014 से मास फरवरी 2019 तक की अवधि में बिजली सुधार कार्यो पर सरकार द्वारा 125.9 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गई है। इस राशि में से यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में 47 करोड़ रूपये, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 52 करोड़ रूपये, रादौर विधानसभा क्षेत्र में 19.3 करोड़ रूपये तथा सढौरा विधानसभा क्षेत्र में 7.6 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त आमना तस्नीम ने बताया कि जिला के यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में 34333 बिजली उपभोक्ताओं, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 37591 बिजली उपभोक्ताओं, रादौर विधान सभा क्षेत्र में 8717 बिजली उपभोक्ताओं तथा सढौरा विधानसभा क्षेत्र में 11063 बिजली उपभोक्ताओं ने सरकार की बिजली बिल जुर्माना माफी योजना का लाभ उठाया है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में 32002 एलईडी बल्ब, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 35467 एलईडी बल्ब, रादौर विधान सभा क्षेत्र में 12005 एलईडी बल्ब तथा सढौरा विधानसभा क्षेत्र में 828 एलईडी बल्ब बिजली उपभोक्ताओं को वितरित किए गए है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 86 गांवों में 24 घण्टें, 7 गांवों में 22 घण्टें, 15 गांवों में 18 घण्टें व 3 गांवों में 15 घण्टें, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 122 गांवों में 24 घण्टें, 40 गांवों में 22 घण्टें, 32 गांवों में 15 घण्टें व 197 गांवों में 14 घण्टें, रदौर विधानसभा क्षेत्र में 52 गांवों में 24 घण्टें, 9 गांवों में 22 घण्टें, 12 गांवों में 18 घण्टें व 5 गांवों में 15 घण्टें तथा सढौरा विधानसभा क्षेत्र में 50 गांवों में 24 घण्टें व 90 गांवों में 14 घण्टें बिजली आपूर्ति की जा रही है। उपायुक्त आमना तस्नीम ने बताया कि बिजली निगम द्वारा मास जून 2014 से मास फरवरी 2019 की अवधि में यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में 296 नए ट्रांस्फार्मर, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 328 नए ट्रांस्फार्मर,रादौर विधानसभा क्षेत्र में 325 नए ट्रांस्फार्मर तथा सढौरा विधानसभा क्षेत्र में 21 नए ट्रांस्फार्मर लगाए गए है। उन्होंने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं के घरों तक सही वोल्टेज की बिजली पहुंचाने के लिए यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में 124 किलोमीटर, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 313 किलोमीटर, रादौर विधानसभा क्षेत्र में 91 किलोमीटर तथा सढौरा विधानसभा क्षेत्र में 16.2 किलोमीटर लम्बी बिजली की प्रसारण लाईने बिछाई गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के शासन की इसी अवधि के दौरान जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 33 केवी के 4 नए सब स्टेशन गांव नाहरपुर, तीम्हों, लेदी व रामपुर में स्थापित किए गए है जिन पर 8 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गई है। रादौर विधानसभा क्षेत्र में एक पावर ट्रास्ंफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई है जिस पर लगभग 3.2 करोड़ की राशि खर्च हुई है। उन्होंने बताया कि सढौरा विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में 33 केवी सब स्टेशन स्थापित किया गया है जिस पर 6 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गई है। उपायुक्त आमना तस्नीम ने आगे बताया कि बिजली की बचत ही इसका उत्पादन है। अत: सभी लोगों को बिजली की बचत करने की आदत डालनी चाहिए और जब जरूरत न हो तब लोगों को अपने घरों, दुकानों एवं कार्यालयों आदि में बिजली के उपकरण जैसे पंखे, कुलर एवं लाईटे आदि बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लगातार बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है व बिजली की मांग भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बिजली उत्पादन बढ़ाने व बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए है परन्तु बिजली उपभोक्ताओं की विशेष जिम्मेवारी बनती है कि वे हर मौसम में बिजली के उपकरणों की जब जरूरत हो उन्हें तभी चलाए। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से यह भी अपील की है कि वे अपने बिजली के बिलों का समय पर भुगतान करें।