हरियाण सरकार ने बीपीएल सूचियों में गरीब परिवारों का नाम जोडने का लिया निर्णय

यमुनानगर। अतिरिक्त उपायुक्त प्रशान्त पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने बीपीएल सूचियों में गरीब परिवारों के नाम जोडऩे का निर्णय लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल सूचियों में अपने नाम सम्मिलित करवाने हेतु इच्छुक निवासियों को ई-दिशा केन्द्र अथवा कॉमन सर्विस सैंटर (सीएससी) में निर्धारित स्व-घोषणा आवेदन प्रपत्र भरने हेतु आमन्त्रित किया जाता है। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2019 है और प्रपत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त उक्त प्रपत्र ई-दिशा केन्द्र एवं कॉमन सर्विस सैंटर से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
Previous articleबरसात के पानी के निकास के लिए नगर निगम की ओर से कन्‍हैया साहिब चौंक से डीच ड्रेन की सहायता से 4500 मीटर सिवरेज लाईन बिछाने का कार्य किया शुरू
Next articleरोडवेज बस के चालक ने रादौर बस स्टैंड के गेट की बुर्जी को लापरवाही से तोड डाला