रोडवेज बस के चालक ने रादौर बस स्टैंड के गेट की बुर्जी को लापरवाही से तोड डाला

यमुनानगर। नारायगढ से दिल्ली जा रही रोडवेज की बस के चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए रादौर बस स्टैंड के गेट की बुर्जी को तोड डाला। जिससे रोडवेज को हजारों रूपए का नुक्सान हुआ है। यमुनानगर डिपू की इस बस के चालक के विरूद्ध बस स्टैंड रादौर के इंचार्ज गुरचरणसिंह सैनी ने मामले की शिकायत जीएम रोडवेज को भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है। बस स्टैंड के इंचार्ज गुरचरणसिंह सैनी ने बताया कि नारायगढ से दिल्ली जा रही बस के चालक ने बस स्टैंड से निकलते समय लापरवाही से बस चलाते हुए बस स्टैंड के गेट की बुर्जी में टक्कर मार दी। जिससे बुर्जी टूटकर गिर गई। गेट की बुर्जी टूटने की शिकायत अधिकारियों को दी गई है।

Previous articleहरियाण सरकार ने बीपीएल सूचियों में गरीब परिवारों का नाम जोडने का लिया निर्णय
Next articleहरियाणा सरकार ने कन्या भ्रुण हत्या को रोकने के लिए उठाए ठोस कदम