आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर गांव उन्हेडी के लोगो ने पाकिस्तान का जलाया पुतला

यमुनानगर। पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर गांव उन्हेडी के लोगो ने गांव में पाकिस्तान का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया। समाजसेवी मोहित राणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कैडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रंद्धाजलि भेंट की। इस अवसर पर मोहित राणा ने कहा कि आतंकवाद देश के लिए सबसे बडा खतरा बन गया है। जिसका सफाया होना अति आवश्यक है। आतंकवाद देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर देश की शांति को भंग कर रहा है। सरकार को आंतकवाद के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर मोहित राणा, अमित, अंकुर कुमार, हेमंत शर्मा, मन्नू आदि मौजूद थे।

Previous articleजिला सचिवालय के सभागार में किया सरल वर्कशॉप का आयोजन
Next articleफसलों पर दवाईयों के अधिक छिडकाव से लोग हो रहे है कैंसर का शिकार उचिम मात्रा में करे छिडकाव