यमुनानगर। संत निरंकारी मिशन ने कैंडल मार्च निकाल कर पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। यह कैंडल मार्च स्थानीय निरंकारी सत्संग भवन से आरम्भ होकर फव्वारा चौक से होता हुआ न्यू मार्किट से वापिस संत निरंकारी सत्संग भवन में सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता जोनल इंचार्ज टेक चंद जी ने की। क्षेत्रिय संचालक बलदेव सिंह जी ने बताया कि ऐसी आंतकवादी घटना इसांन की सोच में गिरावट के कारण ही होती है। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने हमेशा दीवार रहित संसार की कल्पना की वो कहते थे प्यार सजाता है गुलशन को और नफरत वीरान करें। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें तू ही निरंकार, मै तेरी शरण हां, मैनू बक्शलो सिमरन करते हुए सेवा दल के भाई-बहन व साध संगत ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्घांजलि दी। उन्होंने बताया कि कैंडल मार्च में भारी संख्या में सेवादल के भाई-बहनों, साध संगत व बच्चों ने हाथों में मोमबत्तिया जलाकर व तिरंगे लेकर जवानों को श्रद्वाजंलि दी। कैण्डल मार्च बहुत ही शांतिपूर्वक ढंग से चार लाईनों में चलता रहा ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू चलती रहे। उन्होंने कहा कि हम निंरकार परमात्मा से अरदास करते है कि विश्व में ऐसी घटनाएं दुबारा न हो।