यमुनानगर। ओनली डॉटर्ज पैरेंट्स एसोसिएशन यमुनानगर द्वारा बेटियों की लोहड़ी कार्यक्रम का आयोजन रामलीला भवन जगाधरी में किया गया। इसमें सैकड़ों ऐसे परिवार शामिल हुए, जिनके पास सिर्फ बेटियाँ हैं| वैसे तो लोहड़ी को बेटों का त्यौहार माना जाता रहा है, लेकिन एसोसिएशन से जुड़े परिवार “बेटियों की लोहड़ी” को नाच-गाकर बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं|इस समारोह में श्री रणधीर चौधरी, शिक्षाविद् एवं अध्यक्ष शहीद भगत सिंह मोर्चा हरियाणा, मुख्य अतिथि थे| उनके अलावा प्रसिद्ध उद्योगपति श्री विजयेन्द्र गर्ग, श्री कपिल मुनीश गर्ग, समाजसेवी छछरौली व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अलका गर्ग, ब्रांड अम्बेसडर बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” यमुनानगर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे| समारोह की अध्यक्षता श्री ब्रह्म दत्त शर्मा, प्रधान ओनली डॉटर्ज पेरेंट्स एसोसिएशन यमुनानगर द्वारा की गई| सभी परिवारों ने लोहड़ी जलाकर मूंगफली व रेवड़ी का आनंद लिया और एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी|
बेटियों ने इस अवसर के लिए विशेषतौर पर तैयार किए गए गीतों पर नृत्य किया। बेटियों और कपल्स के लिए फन गेम्स का भी आयोजन किया गया। बेटियों के लिए “स्ट्रॉ एंड कप” गेम में दिशा और भूमिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। “बॉल इन दी बॉस्केट” गेम में रवनीत, दीक्षा और गरिमा संयुक्त विजेता रही। कपल्स के लिए वरमाला पहनाने के गेम में श्रीमान और श्रीमती करुण जैन ने बाजी मारी। टोपी घुमाकर गेम में श्री संजय पुरी और श्रीमती सुषमा पुरी विजेता रहे। कपल डांस में श्रीमती दीपिका और श्रीमान अमित तथा श्रीमती रिया और श्रीमान गौरव को बेस्ट डांसिंग कपल चुना गया। सभी विजेताओं को विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सभी बेटियों को भी गिफ्ट बांटे गए। कार्यक्रम के अंत में बेटियां और उनके माता-पिता सामूहिक नृत्य पर एकसाथ झूम उठे, जिससे उनकी ख़ुशी और जोश देखते ही बनता था। मंच संचालन श्री खेम लाल सैनी द्वारा किया गया । एसोसिएशन के प्रधान श्री ब्रह्म दत्त शर्मा जी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज एक यादगार दिन है, क्योंकि जिला स्तरीय कार्यक्रम में बिना किसी धर्म, जाति, उम्र या वर्ग के भेदभाव के सिर्फ और सिर्फ ऐसे परिवारों द्वारा लोहड़ी का पर्व मनाया गया है, जिनके पास सिर्फ बेटियाँ हैं| एसोसिएशन द्वारा लगातार तीसरी बार बेटियों की लोहड़ी मनाई गई है। ओ डी पी ए इससे पहले भी बेटियों वाले परिवारों को सम्मानित करने और तीज का त्योहार मनाने जैसे अनेकों कार्यक्रम आयजित कर चुकी है। इस कार्यक्रमों का उद्देश्य इन परिवारों व बेटियों के प्रति समाज की सोच में एक सकारात्मक बदलाव लाना है| यह समारोह बगैर किसी बाहरी मदद के सिर्फ एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया गया है| उन्होंने कार्यकारिणी के सदस्यों डॉक्टर प्रेम प्रकाश कलसी, श्री खेम लाल सैनी, श्री विनय मोहन, श्री सुनील शर्मा, श्री संजय पुरी, श्री विकास गुप्ता, श्री भारत गुप्ता, श्री गगनदीप जी की कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने व उसे कार्यान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंशा की व उनका आभार व्यक्त किया| मुख्यतिथि श्री रणधीर चौधरी जी ने भी कहा कि उन्हें इस एसोसिएशन का सदस्य होने पर हमेशा गर्व महसूस होता है| बेटियाँ किसी भी बात में बेटों से कम नहीं हैं, बल्कि बेटों से भी बढ़कर अपने माता-पिता की चिंता करती हैं|
उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी शादीशुदा दोनों बेटियाँ उनकी आज भी इतनी चिंता करती है जितनी शायद कोई बेटा भी न कर पाता| उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे कार्यकारिणी के सदस्यों का अधिक से अधिक सहयोग करें। एसोसिएशन के महासचिव श्री विनय मोहन ने समारोह में उपस्थित सभी परिवारों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी| उन्होंने कहा कि आज वक्त बदल गया है और बेटियाँ अभिशाप नहीं हैं| उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि बदलते वक्त में समाज अपनी सोच बदले क्योंकि आज लडकियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं| अलका गर्ग, ब्रांड अम्बेसडर बेटी बचाओ, बेटी पढाओ यमुनानगर ने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम आकर बहुत ख़ुशी हुई है। एसोसिएशन द्वारा हर साल बेटियों की लोहड़ी मनाया जाना समाज को एक नई दिशा देगा। उन्होंने इतिहास से उदाहरण देते हुए कहा कि नारी न तो पहले कमजोर थी और न आज कमजोर है। उन्होंने समाज में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की और साथ-साथ बेटियों और महिलाओं से कहा कि वे स्वतंत्र और निडर होकर अपने बलबूते अपनी मंजिलें व तरक्की हासिल करें। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने चाहिएं| कार्यक्रम में शामिल हुए सभी परिवारों ने कहा कि एसोसिएशन के परिवारों के साथ मिलकर मनाई गई हर लोहड़ी जीवन के अनमोल पल हैं, जो हमेशा उनकी यादों में बसे रहेंगे। समारोह में अजय धीमान, राकेश मल्होत्रा, अनिल कंबोज, आशीष मित्तल, सुरेन्द्र अरोड़ा, राजीव कुमार आदि सहित सैंकड़ों परिवार उपस्थित थे|