सुकन्या योजना में मिल रहा 8.5 फीसदी ब्‍याज दर

यमुनानगर। उपायुक्त गिरीश अरोरा ने बताया कि सुकन्या समृद्घि योजना की शुरूआत 22 जनवरी 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत से की थी। उन्होंने बताया कि  जीरो से 10 वर्ष तक की कन्याओं के उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से केन्द्र सरकार की सुकन्या समृद्घि योजना एक अच्छी योजना है जिसे बेटी बचाओं- बेटी पढाओं योजना के तहत लांच किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना में कम से कम 100 रूपये तथा अधिक से अधिक एक लाख 50 हजार रूपये वित्तिय वर्ष में जमा करवा सकते है जिसकी इस समय ब्याज दर 8.5 प्रतिशत तिमाही है। राशि जमा करवाने वाला जमा करवाई गई राशि का लाभ धारा 80 सी के तहत प्राप्त कर सकता है तथा जो राशि ब्याज के रूप में प्राप्त होगी वह राशि टैक्स फ्री है। उन्होंने बताया कि जिला यमुनागनर के 122 डाकघरों में इस राशि को जमा करवाया जा सकता है।

Previous articleरादौर में महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम पर जागरूक रैली का किया आयोजन
Next articleअग्रवाल वैश्य महिला संगठन की महिलाओं ने मनाया लोहडी व मकर सक्रांति का त्‍यौहार