यमुनानगर में स्‍वच्‍छता अभियान जागरूकता शिविर का किया आयोजन

यमुनानगर। फील्ड आउटरीच ब्यूरो नारनौल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार व मण्डी प्रचार इकाईयों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर में किया गया। शिविर का आयोजन नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और गैर सरकारी संगठन एक सोच-नई सोच का भी सहयोग से किया गया। शिविर में नगर निगम के सीटी प्रोजैक्ट ओफिसर विपिन गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व विशिष्ठï अतिथि रिजनल आउटरीच ब्यूरो चण्डीगढ़ से सह निदेशक कुमारी सपना रही। मुख्यातिथि विपिन गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता जीवन की अभिन्न आवश्यकता है व इसे अपना कर हम कई बिमारियों से अपना बचाव करते हुए एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते है। स्वच्छता के प्रति आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है व लोगों की सोच  में बदलाव लाना आवश्यक है ताकि वह साफ-सफाई के महत्व को समझ सके व इसके लिए दिल से प्रयास करें। कुमारी सपना ने स्वच्छ भारत मिशन के उदेश्यों व लक्ष्यों से सम्बंधित विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस मिशन की सफलता हेतू सभी लोग योगदान दे। नगर निगम से मंगलेश ने स्वच्छता के प्रति लोगों को विस्तार से जानकारी दी। आईटीआई स्टाफ सदस्यों रामकुमार धीमान व निर्मल सैनी ने स्वच्छता सम्बंधी विषय पर प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया व युवा होने के नाते अपना दायित्व निभाने के लिए जागरूक किया। सिविल अस्पताल से डॉ. सुनील काम्बोज ने कहा कि स्वच्छ भारत के निर्माण से ही स्वस्थ राष्टï्र का निर्माण सम्भव होगा। चीफ सैनीटरी इंस्पैक्टर अनिल नैन ने पोलिथीन के प्रयोग को कम करने के लिए रीडयूस, रीयूस व रीसाईकिल के सिंद्घात के बारे जानकारी दी व स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 व स्वच्छता एप के बारे में भी बताया। आईटीआई के प्राचार्य धर्मपाल लूथरा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता रखने व अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्र्रति पे्ररित करने का संदेश दिया। इस अवसर पर  एक सोच-नई सोच संस्था द्वारा आईटीआई प्रागंण और यमुनानगर बस स्डैण्ड परिसर में श्रम दान देकर सौदर्यकरण करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आयोजित पोस्टर पैंटिग के विजेताओं रमन, सौरभ व अंकित को पुरस्कार प्रदान किए गए व प्रशनोतरी प्रतियोगिता में मगंल, राहुल, काजल, विवेक, सीता, पूनम को पुरस्कार दिए गए। इस शिविर के समापन पर स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई गई व हैंड वाश का सही तरीका बताया गया।  शिविर मेंं फील्ड आउटरीच ब्यूरो नारनौल राजेश अरोड़ा व उनकी टीम, आईटीआई में कार्यरत उप-प्रधानाचार्य  बृृज भूषण धीमान, वर्ग अनुदेशक  पवन ओबरॅाय, राजेश मंघोक, भूपेंन्द्र कुमार, दिनेश शर्मा,  नरेश गर्ग,  किरणपाल, राम कुमार व अनुदेशक पुष्पेंदर कुश, अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार व  दिनेश गौरी उपस्थित थे।
Previous articleदेश व प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी :- भूपेंद्र राणा
Next articleबेटी बचाओ-बेटी पढाओं सम्मान समारोह विधान सभा अध्‍यक्ष ने की शिरकत