साहेबजादों की शहादत को समर्पित युवक मेला

यमुनानगर। गुरु गोबिन्द सिंह स्टडी सर्कल की तरफ से 25 दिसम्बर को माता गुजर कौर जी और साहेबजादों की -शहादत को समर्पित युवक मेले का आयोजन किया जा रहा है। गुरु गोबिन्द सिंह स्टडी सर्कल के डिप्टी चीफ़ ओरगेनाईजर अजिन्दरपाल सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी युवकों को साहेबजादों की लासानी -शहादत को याद करवाने के लिए इस समागम का आयोजन किया जा रहा है। युवक मेले के कनविनर सरदार मनविन्द्र सिंह ने बताया इस मेले में विद्यार्थियों के लिए दुमाला मुकाबला, गुरुबाणी -शब्‍द उच्चारण मुकाबला, दसतार मुकाबला, सिक्खी बाणा मुकाबला और कविता मुकाबला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न आयु के 500 से ज्यादा विद्यार्थी अलग ने अलग वर्ग में हिस्सा लेगे। उन्होंने बताया कि हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा एवं प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को मोबाईल टैब के साथ सम्मानित किया जाएगा। युवक मेले के को. कनविनर परमजीत कौर ने बताया कि महंत जगमोहन सिंह जी सेवा पंथी डेरा संतपुरा इस मेले की प्रधानगी करेंगें। सरदार बलविन्द्र सिंह जी ने बताया कि इस मेले में गुरमत की विभिन्न गुरमत खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें  गल्लो लाहो खेल, विरासत तम्बोला, भरम तोड़ एवं गुरमत पज्जल गेम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया की इस मौके पर युवकों को प्रेरित करने के लिए उंचा मुकाम पा चुके चुनिदा हस्तियों को बुलाया गया है जिसमें प्राऊड टू बी सिख फिल्म के हीरो सरदार अतविन्द्र सिंह, तरबन कौच स. हरप्रीत सिंह जो आंखों पर पट्टी बांधकर एक मिन्ट में दस्तार सजाऐंगें। स. अषदीप सिंह जो आरकेटिक टीम, अमेरीका का हिस्सा हैं वो भी युवकों के साथ अपने अनुभव सांझा करेंगें। बीबी गुरमीत कौर जी और मीत कौर जी ने सभी संगत से अपील की कि इस युवक मेले में अपने बच्चों को ज़्यादा से ज़्यादा गुरमत मुकाबलों में हिस्सा दिलवा कर साहेबजादों चुके चुनिदि हस्तियों को बुलाया गया है। जिसमें प्राऊड टू बी सिख फिल्म के हीरो स. अतविन्द्र सिंह, तरबन कौच स. हरप्रीत सिंह जो आंखों पर पट्टी बांधकर एक मिन्ट में दस्तार सजाऐंगें। सरदार अषदीप सिंह जो आरकेटिक टीम, अमेरीका का हिस्सा हैं वो भी युवकों के साथ अपने अनुभव सांझा करेंगें। बीबी गुरमीत कौर जी और मीत कौर जी ने सभी संगत से अपील की कि इस युवक मेले में अपने बच्चों को ज़्यादा से ज़्यादा गुरमत मुकाबलों में हिस्सा दिलवा कर साहेबजादों की शहासदत   को नमन करें व खुद भी इस में पहुँच कर साहेबजादों की शहादत को प्रणाम करें। इस मौके पर मनमीत सिंह, अमनदीप सिंह, सरवजीत सिंह, अविनाश कौर आदि मौजूद थे।

Previous articleगांव गुमथला में पंचायमी जमीन पर अवैध कब्‍जा
Next articleयमुनानगर के हाॅटल में तबाकू कन्‍ट्रोलर ने तबाकू उत्‍पादों के थोक विक्रेता की ली बैठक