कमलेश आहूजा 35 साल की बेदाग सर्विस पूरी कर के हुई रिटायर

यमुनानगर। मुक़ल गुप्ता मुख्य प्रबंधक पंजाब नैशनल बैंक मॉडल टाउन जगाधरी ने बताया कि कमलेश आहूजा आज 35 साल की बेदाग सर्विस पूरी कर के रिटायर हुई। उन्होंने कहा कि 35 साल का अनुभव बैंक के लिए काफी है एक सन्तुष्ट ग्राहक अपने कई साथियो को कार्य शैली के बारे में बताता है।  इस लिए जितनी अछि सेवा दोगे उतना की बैंक ग्रो करेगा।
आर के वोहरा प्रेजिडेंट पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रेटिरीज़ एसोसिएशन कुरूक्षेत्र सर्कल ने कहा  इन हालात में बैंक से रिटायर होना भी अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि हर स्टेप पर जोखिम है। हमे पुराने स्टाफ से कुछ न कुछ सीखना चाहिए क्योंकि उन के पास काफी अनुभव है। उन्होंने आगे बोलते हुये कहा कि एसोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए मेडम ने सदस्यता ग्रहण की। और अपनी आस्था व्यक्त की एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव क्मयूटी के मेंबर ने एसोसिएशन की तरफ से मोमेन्टो देकर समानित किया।  इस मौके पर मनमोहन शर्मा,उषा खतेरपाल,गुरनाम सिंह ,विपिन कम्बोज,स्टाफ सदस्य और उन के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
Previous article43 वें विशेष भक्तामर विधान पाठ का हुआ आयोजन
Next articleदांतो की करे सही देखभाल कीडा लगने से बचाए दांत