लोकसभा चुनाव को मद्देनजर प्रत्याशियों को रैली करने के लिए प्रशासन द्वारा स्थान किए गए है निर्धारित

logo, Yamunanagar Hulchul Logo, यमुनानगर_हलचल, #YamunanagarHulchul,
यमुनानगर। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बिलासपुर गिरीश कुमार ने बताया कि 17वें आम लोकसभा चुनाव को  मद्देनजर प्रत्याशियों को रैली करने के लिए प्रशासन द्वारा स्थान निर्धारित किए गए हैं। निर्धारित स्थानों पर ही रैलियों का आयोजन किया जा सकेगा। प्रत्याशियों को इन रैलियों के लिए ऑनलाईन अनुमति लेनी होगी। आगे जानकारी के क्रम में उन्होंने बताया कि इसी प्रकार होर्डिंग्ज व बैनर लगाने के लिए भी स्थान निर्धारित किए गए हैं। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बिलासपुर गिरीश कुमार ने कहा कि चुनाव में खड़े सभी प्रत्याशी एवं राजनैतिक पार्टियां, चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायतों एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करें और कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे की चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि रैली, जनसभा करने तथा चुनाव प्रचार साम्रगी चस्पा करनें के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं और रैली व जनसभा करने की अनुमति एआरओ स्तर पर ऑनलाईन ली जा सकती हैं । इसके लिए ऑनलाईन जो पहले आवेदन करेगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बिलासपुर गिरीश कुमार ने कहा कि दिनेश जेई के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ बिलासपुर से लेकर रंजीतपुर तक अभियान चला कर होर्डिंग्ज व बैनर हटाया गया जो निर्धारित स्थान पर नही लगाए गए। उन्होंने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। इस मौके परियोजना अधिकारी राजेन्द्र बहल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Previous articleकिसी भी प्रकार की क्लेरिफिकेशन हेतु चुनाव आयोग की वैबसाईट देखें
Next articleबैठक में मतदाता जागरूकता अभियान की हुई शुरूआत