यमुना विहार कालोनी को पौधरोपण से किया जायेगा हरा-भरा
25 पौधे लगा कर की शुरु की 100 पौधे लगाने की योजना
यमुनानगर! यमुना विहार रेसिडेंट वेलफेयर एसोशिएशन के सौजन्य से पौधागिरी कार्यक्रम के अंतर्गत कालोनी के वातावर्ण का शुद्ध बनाने के लिये मु य मार्ग पर पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सुरेन्द्र आनंंद ने की तथा संचालन महामंत्री जी. एस. राय ने किया। मु य अतिथि के रूप में समाज सेवी विजय आनंद ने ााग लिया। मु य अतिथि ने संबोधित करते हुये कहा कि पोधारोपण करना पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण को हरा-भरा रखना आज के समय में अति आवाश्यक है। उन्होंने सभी से अपील करते हुये कहा कि हम सभी को अपने जन्म दिन व अन्य शुभ अवसरों पर पौधारोपण करना चाहिये, और एक पौधा आवश्य ही लगाना चाहिये। ऐसा करने से जहां वातावर्ण शुद्ध और पवित्र होता है वहीं दूसरी ओर अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। आशुतोष गोयल ने कहा कि कलोनी की वैलफेयर एसों के माध्यम से यह एक अच्छी पहल का शुभार भ किया गया है। पौधा रोपण के अनेक फायदे है, इस लिये पौधा लगा कर उनके पालन पोषण की जि मेदारी भी हमें उठानी चाहिये। राय ने कहा कि पौधे हम सभी के जीवन के आधार है। प्रदूषण की बढ़ती समस्या से निपटने के लिये पौधारोपण ही एक मात्र उपाय है। सीनियर वाईस प्रैसीडेंट आर. के. जैन ने कालोनीवासियों से अपील करते हुये कहा कि जिस भी घर के बार पौधे लगाये जा रहे है उस परिवार की यह कर्तव्य बनता है कि उस पौधे की देखभाल करे। उन्होंने आगे बताया कि इस श्रंखला में आज 25 पौधे गलाये गये है और एसो. द्वारा क्षेत्र में 100 पौधे लगाने का बीड़ा उठाया। कार्यक्रम में पॉम, नीम, एलोवेरा, आंंवला, रुद्राक्ष आदि औषद्यीय गुणों वाले पौधे लगाये गये। मौके पर राज कुमार, अमित आनंद, राजेश जैसवाल, बनारसी दास, जगतार सिंह आदि ने सहयोग किया।