यमुनानगर। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जागरूक करने हेतु एक प्रसारण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उषा देवी, सहायक सांख्यकीय अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उपमण्डल कृषि अधिकारी, बीमा कम्पनी के जिला अधिकारी गगनदीप व कृषि विभाग का स्टाफ उपस्थित था। यह रथ यात्रा 31 अगस्त तक जिला यमुनानगर के प्रत्येक गांव में जाकर किसानों को फसल बीमा योजना के लाभ, बीमा करवाने, नुकसान होने पर मुआवजा पाने इत्यादि के बारे में विस्तार से बताएगा।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि किसान थोड़ी सी बीमा राशि लेकर औलावृष्टि, जल भराव, भू-सख्लन व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की सूचना 48 घण्टे के अन्दर-अन्दर कृषि विभाग यमुनानगर को दे ताकि किसानों को उनके नुकसान का उचित मुआवजा मिल सके। इस बार फसल बीमा करने के लिए सरकार द्वारा युनिवर्सल सौम्पो बीमा कम्पनी को अधीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त जिन किसानों ने बैंको से ऋण नही लिया है वह किसी भी कार्य दिवस में कृषि विभाग कार्यालय में आकर फसल बीमा करवा सकते है।