Y4S हरियाणा के युवाओं के सामने खड़े मुद्दों पर  12 अगस्त को यमुनानगर में करेगा युवा आगाज सम्मेलन

Y4S (युथ फ़ॉर स्वराज) युवा आगाज सम्मेलन के जरिये हरियाणा के हर जिले और विश्विद्यालयों में युवाओं से उनके सामने खड़े सवालों पर करेगे बात 
यमुनानगर। स्वराज अभियान की छात्र और युवा इकाई युथ फ़ॉर स्वराज (Y4S) 12 अगस्त को यमुनानगर में युवा आगाज सम्मेलन करने जा रहा है जिसमें हरियाणा के युवाओं के सामने खड़े मुद्दों पर चर्चा और उनसे लड़ने की योजना तैयार की जाएगी।
गौरतलब है कि इसी महीने की सुरुआत में Y4S ने हरियाणा के युवाओं का युथ-लीडरशीप कैम्प स्वराजशाला अम्बाला में आयोजित किया। जिसमें ये फैशला लिया गया कि हम State convension के जरिये हरियाणा के युवाओं के सामने खड़े सवालों पर अपनी नीति पत्र जारी करेंगे। इस नीति पत्र के निर्माण के लिये Y4S युवा आगाज सम्मेलन हरियाणा के हर जिले और विश्विद्यालयों में करने जा रहा है जिसमें युवाओं के मुद्दों के जानने और समझने की कोशिश की जाएगी और उससे लड़ने का संकल्प लिया जायेगा। इसी कड़ी में Y4S अपना पहला जिला सम्मेलन यमुनानगर में करने जा रहा है। कल यानी 25 जुलाई को यमुनागर के साथियों ने इस सम्मेलन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिये। इसमें यमुनानगर जिले की कार्यकारणी का गठन किया गया व एक प्रस्ताव पारित किया गया कि Y4S के साथी अगले 20 दिनों तक जिले के युवाओं से मिलेंगे और 12 अगस्त के सम्मेलन के लिए आमन्त्रित करेंगे। हमारे साथी स्थानीय बुद्धिजीवियों से भी मिलेंगे और इस सम्मेलन के लिये उन्हें भी आमंत्रित करेंगे।
ये सारे फैसले Y4S के राष्ट्रीय सचिव ऋषभ रंजन, राष्ट्रीय कमिटी के सदस्य अंकित त्यागी,  स्वराज अभियान के राज्य सचिव सुरेन्द्र पाल सिंह, जिला अध्यक्ष सुमित पाल, स्वराज इंडिया से बलबीर सिंह और संजीव बलिया की निगरानी में लिए गए।
नई गठित जिला कार्यकारणी इस प्रकार है:
-जिला संयोजक :- गौरव शर्मा
-जिला सह संयोजक:- दीपक भोला
-सचिव (communication) :- सौरभ, तनिश, अजय
-सचिव(program):- साहिल, हिमांशु
-सचिव(account):- शाहरुख
-जिला कार्यकारणी सदस्य:- रोहित, नवीन, जन्नत, रूवी, विक्रम।
Previous articleगोद लिए गए गांव परवालों तथा फतेहपुर में किया पौधारोपण
Next articleमतदाता सूचियों में दावे व आपतियों के लिए जारी किए गए मोबाइल नंबर

1 COMMENT